Breaking NewsEntertainment

आदिपुरुष विवाद के चलते सैफ, प्रभास और कृति के खिलाफ केस दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

मुंबई। अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन जब फिल्म का टीजर सामने आया तब से इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, लोग फिल्म में कलाकारों के लुक से सहमत नहीं हैं इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। अब तो फिल्म ‘आदिपुरुष’ के कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज होने लगे हैं। फिल्म के कलाकार सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। फिल्म के कलाकारों के साथ ही डायरेक्टर ओम राउत और राइटर मनोज मुंतशिर के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया है।

‘आदिपुरुष’ को लेकर फूंके पुतले

फिल्म ‘आदिपुरुष’ का जमकर विरोध हो रहा है और कई जगह फिल्मों के लोगों के पुतले भी फूंके गए हैं। इसके साथ ही फिल्म को बैन किए जाने की मांग की जा रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उपभोक्ता आयोग में परिवाद दाखिल किया गया है। इसमें फिल्म के डायरेक्टर, राइटर और एक्टर्स के साथ ही प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस केस में 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दिल्ली, अयोध्या और वाराणसी सहित कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

रावण की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से की

बताते चलें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर देखकर लोगों ने सैफ अली खान के लुक को लेकर नाराजगी जताई है। फिल्म में रावण के रोल में नजर आने वाले सैफ अली खान कटे हुए बालों के साथ मूंछ और दाढ़ी में दिखाई दिए। लोगों ने सैफ अली खान के किरदार की तुलना अलाउद्दीन खिलजी से कर दी। बता दें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ में राघव के रोल में प्रभास, रावण के रोल में सैफ अली खान, जानकी के रोल में कृति सेनन और लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह नजर आने वाले हैं। फिल्म 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button