कैशलेस के चक्कर में चकराये पासवान
हाजीपुर। कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे। लेकिन इंटरनेट स्लो होने के कारण उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने में काफी परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि जब पासवान एक चाय की दुकान पर चाय पीने के बाद ऑनलाइन पेमेंट की कोशिश कर रहे थे, तो इंटरनेट ने धोखा दे दिया। इसलिए उन्हें पेमेंट करने में पसीने छूट गए और वो आधे घंटे तक परेशान रहे। लेकिन उनके मोबाइल से पेमेंट नहीं हो पाया। तब जाकर उनके निजी सचिव के मोबाइल से पैसा ट्रांसफर किया जा सका।
दरअसल, कैशलेस खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए पासवान हाजीपुर पहुंचे थे। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने तीन दुकानों पर खरीदारी कर वहां कैशलेस के जरिए बिल का भुगतान किया। वे सबसे पहले सिनेमा रोड स्थित एक मिठाई दुकान में पहुंचे, यहां केक व हलवा का लुत्फ उठाया और ऑनलाइन पेमेंट की। लेकिन चाय की दुकान पर इंटरनेट स्लो होने के कारण उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने में काफी परेशानी हुई।
इसके बाद पासवान कपड़े की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने तीन जोड़ी मोजों की खरीदारी की। उन्होंने यहां भी डिजिटल पेमेंट किया। केंद्रीय मंत्री रामविलास ने कहा कि पूरे देश में कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा मिलना चाहिए। इससे ग्राहकों के साथ-साथ विक्रेताओं को भी संतुष्टि मिलती है।