Breaking NewsEntertainment

कास्टिंग काउच और न्यूड सीन लीक जैसी घटनाओं का सामना किया है इस अभिनेत्री ने

मुम्बई। बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा राधिका आप्टे इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। वे आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं और नेटफ्लिक्स पर पिछले कुछ हफ्तों में वे लस्ट स्टोरीज़ नाम की फिल्म और सेक्रेड गेम्स तथा Ghoul जैसी वेबसीरीज़ में नज़र आ चुकी हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी लॉन्च हुई थी और इस फिल्म में भी राधिका आप्टे ने अक्षय के अपोज़िट लीड रोल किया था। नेटफ्लिक्स पर राधिका की जबरदस्त मौजूदगी के चलते कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस प्लेटफॉर्म को ‘रैडफ्लिक्स’ तक कहने लगे थे। राधिका के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें:-

राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। अर्थशास्त्र और गणित में ग्रेजुएट राधिका आप्टे को बचपन से एक्टिंग और डांस का शौक था। उन्होंने 8 सालों तक रोहिणी भाटे से कत्थक सीखा। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत थियेटर से की थी। उन्होंने 2005 में शाहिद कपूर की फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने शाहिद की बहन का रोल निभाया था। वे अब तक अलग-अलग भाषाओं की 30 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

राधिका आप्टे ने लंदन के म्यूज़िक आर्टिस्ट बेनेडिक्ट टेलर से शादी रचाई है। राधिका और टेलर की मुलाकात 2011 में हुई थी। राधिका दरअसल फिल्मों से ब्रेक लेकर लंदन के एक डांस स्कूल में कंटेम्पररी डांस सीखने के लिए पहुंची थीं। वहां उनकी मुलाकात टेलर से हुई थी। एक दूसरे को जानने के बाद दोनों ने 2012 में शादी रचा ली थी। राधिका महीने में एक बार अपने पति से मिलने लंदन चली जाती हैं वही टेलर भी कभी-कभी इंडिया राधिका से मिलने आते हैं।

राधिका, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बीच सैलरी में असमानता को लेकर भी काफी मुखर रही हैं। राधिका मानती हैं कि इंडस्ट्री में भेदभाव हैं। वे कहती हैं कि यहां अभिनेताओं को अभिनेत्रियों से तीन गुना ज़्यादा पैसा मिलता है। हमारे देश में कितने सारे एक्टर सुपरस्टार्स हैं लेकिन बहुत कम अभिनेत्रियां हैं जो सुपरस्टार के दर्जे को हासिल कर पाई हैं। ये इंडस्ट्री की वजह से ही है। ये हमारी सोसाइटी की वजह से है। अगर दीपिका और प्रियंका की फिल्में सलमान खान की फिल्मों की तरह सुपरहिट होने लगेंगी तो हमारे देश में भी फीमेल सुपरस्टार्स होंगी लेकिन लोग इस बात को पचा नहीं पाते हैं कि एक महिला एक्टर भी सुपरस्टार का स्तर हासिल कर सकती है।

भारत द्वारा पाक पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के कई हिस्सों में ये मांग उठने लगी थी कि पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में बैन किया जाना चाहिए। राधिका ने इस मामले में भी अपने बयान से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा था कि अगर एक स्विट्ज़रलैंड की घड़ी के भारत में खुद के कॉरपोरेट स्टोर्स हो सकते हैं तो पाकिस्तान के कलाकारों को भी भारतीय फिल्मों में काम करने का हक है।

राधिका आप्टे मायानगरी बॉलीवुड के स्याह पहलुओं से भी रूबरू हो चुकी हैं। उन्होंने कहा था – ‘मैं कास्टिंग काउच की बहुत सी घटनाओं के बारे में जानती हूं। मैं कुछ लोगों को भी जानती हूं जिन्हें ऐसी स्थिति से सामना करना पड़ा है। एक बार एक साउथ के एक्टर ने मुझसे फ्लर्ट करने की कोशिश की थी। जब मैंने उसे खूब सुनाया तो बाद में उसने मुझसे लड़ाई की।’

राधिका की फिल्म पार्चर्ड के इंटीमेट सीन ऑनलाइन लीक हो गए थे लेकिन राधिका ने पूरी घटना को हंसी में उड़ा दिया था। उन्होंने कहा था कि जब मेरी फिल्म पार्चर्ड के कुछ सीन ऑनलाइन लीक हुए और मुझे इसकी खबर मिली, उस दौरान मैं अपने पति के साथ ब्रेकफास्ट कर रही थी। मैं कहीं न कहीं ये उम्मीद कर ही रही थी कि कोई एंटी सोशल तत्व इन तस्वीरों को लीक कर देगा और हमने इस खबर को हंसी में उड़ा दिया था। मुझे नहीं लगता कि जो लोग मेरी ज़िंदगी में मायने ही नहीं रखते, उनकी हरकतों पर परेशान होने की मुझे ज़रूरत है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button