कास्टिंग काउच की शिकार अभिनेत्री ने बयां किया दर्द- वो मुझे किस करने लगा और अपना हाथ मेरे कपड़ों के अंदर डाल दिया
मुम्बई। बॉलीवुड में कास्टिंग काउच एक गंभीर मुद्दा बनकर उभरा है। कास्टिंग काउच के बारे में एक बार फिर से बात होनी शुरु हो गई है। इस मामले पर आए दिन अलग-अलग स्टार्स अपनी बात बता रहे हैं। सरोज खान के इस विषय पर बोलने के बाद मामला अब चर्चा में आ चुका है।
हाल ही में एक्ट्रेस राधिका आप्टे और मराठी फिल्मों की अभिनेत्री ऊषा जाधव ने भी अपने साथ कास्टिंग काउच होने की बात का खुलासा किया है। बता दें कि इस बात को दोनों अभिनेत्रियों ने बीबीसी को बताया है। दरअसल बीबीसी एक डॉक्यूमेंट्री बना रहा है जिसमे हिंदी सिनेमा के वो राज उजागर होंगें जो कि लोग नहीं जानते है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम बॉलीवुड डार्क सीक्रेट रखा गया है।
बता दें कि सरोज खान ने सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बेतुका बयान दिया था और उसके तुरंत बाद माफी भी मांग ली थी। हालांकि उसके बाद इस विषय में बात होना शुरु हो गई है। राधिका आप्टे ने कास्टिंग काउच के बारे में बोलते हुए कहा था कि उनको कई बार इस समस्या से गुजरना पड़ा है। ये बॉलीवुड का वो गंदा सच है जो कोई नही जानता है।
राधिका ने इस बात का विरोध करते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग है जो अपने आपको भगवान समझते हैं और उनकी बात ना मानने पर वो आपका करियर तबाह करना चाहते हैं। हॉलीवुड से शुरु हुए इस अभियान जिसका नाम ‘मी टू’ है, अब बॉलीवुड में आ चुका है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं। इसके अलावा मराठी एक्ट्रेस ऊषा जाधव ने भी एक खुलासा करते हुए कहा है कि इस इंडस्ट्री के कई पावरफुल लोग आपका फायदा उठाना चाहते हैं।
अभिनेत्री ने अपने शुरुआती समय का एक किस्सा भी लोगों को शेयर किया है। उनका कहना था कि वो शुरु में जब हीरोइन बनने के लिए अपने गांव से आई थीं तो उन्होंने बॉलीवुड नें ट्राय किया था। उन्होंने जिससे काम मांगा उसने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। ऊषा बताती है कि- “वो मुझे इधर-उधर टच कर रहा था। इसके अलावा वो मुझे किस भी करने लगा और उसने अपना हाथ मेरे कपड़ो के अंदर डाल दिया। जब मैने उसका विरोध करते हुए रुकने को कहा तो उसने कहा कि अगर तुमको इस इंडस्ट्री में काम करना है तो अपना एटीट्यूड साइड में रखकर आना पड़ेगा।”
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड में किसी कास्टिंग काउच के बारे में किसी ने खुलकर बात की है। फिलहाल इस गम्भीर समस्या पर बन रही इस डॉक्यूमेंट्री के बनने के बाद इससे जुड़े कई लोग सामने आएंगे।