कोरोना वायरस को हराने के लिए बरतनी होगी सावधानी: विकास गर्ग
देहरादून। दुनिया भर में आतंक का पर्याय बन चुका कोरोनावायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में काफी हद तक कोराना को नियंत्रित करने के प्रयास सरकारों द्वारा किए गए हैं, बावजूद इसके खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में लापरवाही बरतना हानिकारक होगा। यह कहना है नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास गर्ग का।
उन्होंने मीडिया को जारी अपने एक बयान में कहा कि कोरोनावायरस भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रहा है। केंद्र और राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी कोरोना अपनी जड़े जमाए हुए हैं और इसके लिए कहीं ना कहीं हम खुद भी जिम्मेदार हैं। हमारे द्वारा बरती जा रही लापरवाही ही को कोरोना को पैर पसारने के लिए आमंत्रित कर रही है।
उन्होंने कहा कि ध्यान रहे, खतरा अभी टला नहीं है। जरा सी लापरवाही भी जीवन पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में आवश्यकता है प्रत्येक जरूरी एहतियात बरतने की। ध्यान रहे घर से बाहर निकलने पर सदैव मास्क का प्रयोग करें, हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें व साबुन से या हैंड वॉश से नियमित हाथों को धोते रहें। लोगों से 2 गज की दूरी बनाए रखें और हाथ मिलाने से परहेज करें। मामूली खांसी, जुकाम या हल्का बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और अपना सही तरह से परीक्षण करवाएं।
विकास गर्ग ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह वक्त बेहद सावधानी बरतने का है। आपकी सुरक्षा ही औरों की भी सुरक्षा है। ऐसे में खुद भी बचें, औरों को भी बचाएं। बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में त्योहारों का सीजन निकट आ रहा है। इस दौरान बाजारों में भीड़ देखने को मिलेगी।
लोग खरीदारी करने बाजारों में उमड़ेंगे। इस वजह से कोरोनावायरस के फैलने का खतरा और भी अधिक बढ़ सकता है। लिहाजा एहतियात बरतें और परिवार में से एक ही सदस्य खरीदारी करने बाहर निकले तो ही बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे छोटी-छोटी सावधानी बरतकर ही हम कोरोना जैसी महामारी को हरा सकते हैं और कोरोना मुक्त होने का सपना साकार कर सकते हैं।