‘समान नागरिक संहिता’ विधेयक पेश किये जाने पर डॉ. अभिनव कपूर ने जाहिर की प्रसन्नता
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रदेश में यूसीसी शीघ्र लागू हो इसके लिए सरकार द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट को विधानसभा की पटल पर रखा गया है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ‘समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024’ विधेयक पेश किये जाने पर खुशी जताई है।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रदेश में यूसीसी शीघ्र लागू हो इसके लिए सरकार द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट को विधानसभा की पटल पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है उत्तराखण्ड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने वाला है। उत्तराखंड सरकार की इस बड़ी सफलता पर उन्होंने हर्ष जताया।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने ‘समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024’ विधेयक विधानसभा में पेश किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड कैबिनेट एवं यूसीसी ड्राफ्ट कमेटी का प्रदेश की समस्त जनता की ओर से आभार प्रकट किया।