दूरदर्शन के धारावाहिक “एक नई उड़ान” में नज़र आएंगीं चाहत सिंह राजावत

देहरादून। बॉलीवुड की बाल कलाकार, देहरादून निवासी चाहत सिंह राजावत के अभिनय का जलवा देहरादून से लेकर मुंबई तक छाया हुआ है। चाहत ने अपने अभिनय की क्षमता से न सिर्फ उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड में भी एक अलग पहचान बनाई है। इसी वजह से आज हर कोई चाहत की प्रशंसा करता नजर आता है।
नन्ही सी उम्र में अभिनय जगत में बड़ा नाम कमाने वाली उत्तराखंड की बेटी चाहत को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि आज उनके पास छोटी-बड़ी कईं फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं जिनमें से कईं प्रोजेक्ट्स में वो काम भी कर रहीं हैं।
गौरतलब है कि चाहत सिंह राजावत इन दिनों दूरदर्शन के धारावाहिक “एक नई उड़ान” की शूटिंग में व्यस्त हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूरदर्शन का ये सीरियल जल्द ही चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है। धारावाहिक का प्रोडक्शन भी दूरदर्शन के द्वारा ही किया जा रहा है। 14 दिसम्बर से शुरू हुए इस धारावाहिक की शूटिंग काफी हद तक पूरी की जा चुकी है। धारावाहिक को देहरादून के माल देवता क्षेत्र एवं उसके आसपास शूट किया गया है, जिसके तीन एपिसोड में चाहत सिंह राजावत मुन्नी के किरदार में नज़र आएंगी।
हाल ही में चाहत ने TGX फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म ‘अस्तित्व’ में भी अभिनय किया है। इस फ़िल्म में वे मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। घरेलू हिंसा पर आधारित इस फ़िल्म में चाहत आद्विका के किरदार में दिखाई देंगीं। फ़िल्म को डायरेक्टर शशांक ने निर्देशन किया है। ये फ़िल्म अलग-अलग ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी।
बताते चलें कि इससे पूर्व चाहत सिंह राजावत कईं बॉलीवुड फिल्मों, टीवी धारावाहिकों, म्यूजिक एलबम्स, शार्ट फिल्मों एवं विज्ञापनों में भी नज़र आ चुकी हैं। टी-सीरीज़ की एलबम व ज़ुबिन नौटियाल के लोकप्रिय गीत ‘बेदर्दी से प्यार का’, दूरदर्शन के धारावाहिक “द टेल्स ऑफ लांबा”, लघु फ़िल्म “डाकिनी” एवं फोर्ड व पारले जी जैसी कईं विज्ञापन फिल्मों समेत चाहत ने बॉलीवुड कईं बड़ी फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें तापसी पन्नू व विक्रांत मैसी की फ़िल्म “हसीन दिलरुबा”, “द कश्मीर फाइल्स” एवं हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म “फोरेंसिक” आदि शामिल हैं।