Breaking NewsSports

Champions Trophy 2025: कराची में लहराया तिरंगा, दिखा भारत का दबदबा

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी को कराची में आगाज हो गया है।

ICC Champions Trophy 2025: क्रिकेट फैंस को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था, वो आ चुकी है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज यानी 19 फरवरी से आगाज हो गया है। 29 साल बाद पाकिस्तान में किसी ICC इवेंट का आयोजन हो रहा है। पाकिस्तान में आखिरी ICC टूर्नामेंट 1996 में वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। इतने सालों बाद पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे ICC टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं और पूरा देश क्रिकेट के खुमार में डूबा हुआ है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट की बात हो और कोई विवाद ना हो, तो ऐसा हो ही नहीं सकता है।

कराची में लगा तिरंगा

दरअसल, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक हरकत ने विवाद खड़ा कर दिया। कराची और लाहौर के स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही 8 टीमों में से सिर्फ 7 टीमों का झंडा लगाया गया। इसमें भारत का तिरंगा शामिल नहीं था। ये खबर जब सामने आई तो पाकिस्तान क्रिकेट पर जानबूझकर ऐसा करने का आरोप लगा। सोशल मीडिया पर भी PCB की जमकर किरकरी हुई। हालांकि जब कराची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच का आगाज हुआ तो स्टेडियम में भारत का तिरंगा लहराता नजर आया। इसकी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कराची में तिरंगा लहराता देख भारतीय फैंस काफी खुश हैं और इसे भारत की धमक के रुप में देख रहे हैं।

Advertisements
Ad 9

ये भी पढ़िएः Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने खोला खजाना, पढ़िए पूरी खबर

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। भारतीय टीम काफी पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने को सहमत हुई। यही वजह है कि भारतीय टीम दुबई में अपने सभी मैच खेलेगी।अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला भी 9 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में आमने-सामने होंगे। इस मैच को लेकर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। हालांकि पाकिस्तानी फैंस टिकट खरीदने के बावजूद टेंशन में हैं, क्योंकि पाकिस्तानी नागरिकों को UAE का वीजा मिलने में बहुत मुश्किल हो रही है। हाल ही में UAE की सरकार ने पाकिस्तान के लिए अपने वीजा नियम कड़े कर दिए थे, जिसके बाद से ही पाकिस्तानी नागरिकों को दुबई और शारजाह की यात्रा करने में काफी ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button