पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के मारे जाने की खबर ?

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का चीफ और पुलवामा आतंकी हमले का मास्टर माइंड मसूद अजहर की मौत हो गई है। हालांकि पाकिस्तान ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक में वह बुरी तरह घायल हो गया था। गौर हो कि जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर विस्फोटक भरी कार को टकरा दी थी। जिसकी वजह से सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर स्ट्राइक के वक्त मसूद अजहर कैंप में सो रहा था। रावलपिंडी के अस्पताल में दो मार्च को मौत हो गई। कहा ये भी जा रहा है कि वो भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में ही मर गया था। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि जैश चीफ मौलाना मशूद अजहर पाकिस्तान में है लेकिन उसकी तबीयत बहुत खराब है।
पाकिस्तान के आईएसआई के समर्थन से हज़रत-उल-मुजाहिदीन ने इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 (IC 814) को हाईजैक कर मसूद अजहर और दो अन्य आतंक वादियों को मुक्त कराया था। मसूद भारत के जेल में बंद था। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें जैश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त हो गए थे।
12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करते हुए कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। सूत्रों के मुताबिक करीब 300 से अधिक आतंकी हमले में मारे गए। 1971 के युद्ध के बाद भारतीय वायुसेना ने पहली बार पाकिस्तान के भीतर ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया।
गौरतलब है कि आतंकी मसूद अजहर की मौत को लेकर जानकारों के द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारों के अनुसार ये पाकिस्तान की गहरी साजिश भी हो सकती है। क्योंकि वो मसूद अजहर को हर हाल में भारत से बचाना चाहता है। हो सकता है इसलिए वो आतंकी की मौत की झूठी खबर दुनियाभर में फैला रहा हो। बहरहाल उसकी मौत की आधिकारिक पुष्टि होने तक कयास ही लगाये जा सकते हैं।