चरित्र अभिनेत्री रीमा लागू का निधन

मुम्बई। बॉलीवुड की चरित्र अभिनेत्री रीमा लागू का मुम्बई के कोकिला बेन अस्पताल में गुरूवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया। रीमा लागू को कुछ दिनों पूर्व सीने में दर्द की शिकायत के चलते मुम्बई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद आज सुबह साढ़े पांच बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
गौरतलब है कि रीमा लागू ने बॉलीवुड में ‘मैनें प्यार किया’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘वास्तव’ और ‘जिस देश में गंगा रहता है’ जैसी कई हिट फिल्मों के अलावा मराठी सिनेमा में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था। सिनेमा जगत में मां का किरदार निभाने वाली रीमा लागू नब्बे के दशक में कई फिल्मों में मां के किरदार में नजर आयीं। उन्होंने लगभग अपनी ही उम्र के अभिनेताओं की मां का किरदार निभाकर सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनायी थी।
इसके अलावा रीमा लागू ने कई टीसी धारावाहिकों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी। इन दिनों में स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक ‘नामकरण’ में दयावंती मेहता के किरदार में नजर आ रही थीं। उनके अचानक हुए निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सिनेमा जगत की कई मशहूर हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।