Breaking NewsBusinessNational

CNG-PNG की कीमतों में जल्द आ सकती है गिरावट, सरकार ने घटा दिये APM के दाम

एपीएम गैस की कीमत घटने से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड और अडानी टोटल गैस लिमिटेड जैसे शहरी गैस खुदरा विक्रेताओं को मदद मिलेगी।

नई दिल्ली। जल्द ही वाहनों में यूज होने वाली सीएनजी और रसोई गैस के रूप में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। सरकार ने सीएनजी और पीएनजी के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली प्राकृतिक गैस की कीमत में दो साल में पहली बार कमी की है। क्रूड ऑयल की कीमतों के लगातार निचले स्तर पर बने रहने के बाद सरकार ने यह कटौती की है। पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) की एक अधिसूचना के अनुसार, नीलामी के बिना सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी को आवंटित विरासती या पुराने क्षेत्रों से प्राकृतिक गैस की कीमत 6.75 डॉलर से घटाकर 6.41 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) कर दी गई है।

एपीएम की कीमत के लिए लागू हुआ था नया फॉर्मूला

अप्रैल, 2023 में सरकार द्वारा इस तरह की गैस की कीमत के लिए एक नया फॉर्मूला लागू करने के बाद से यह पहली कटौती है। इससे इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड और अडानी टोटल गैस लिमिटेड जैसे शहरी गैस खुदरा विक्रेताओं को मदद मिलेगी। ये कंपनियां उत्पादन लागत में वृद्धि से दबाव में थीं। अप्रैल, 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था, जिसमें एपीएम गैस कहे जाने वाले पुराने क्षेत्रों से प्राप्त गैस की कीमत मासिक आधार पर कच्चे तेल के मासिक औसत आयात मूल्य के 10 प्रतिशत पर निर्धारित करने की बात कही गई थी। जिसमें न्यूनतम चार डॉलर और अधिकतम 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट की सीमा तय की गई थी। अधिकतम मूल्य दो साल तक अपरिवर्तित रहना था और उसके बाद हर साल 0.25 डॉलर की दर से बढ़ना था। इसके अनुरूप, अप्रैल में अधिकतम मूल्य बढ़कर 6.75 डॉलर प्रति इकाई हो गया।

Advertisements
Ad 23

कच्चे तेल में गिरावट

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन क्रूड ऑयल गिरावट के साथ बंद हुआ था। क्रूड ऑयल WTI फ्यूचर्स 0.25 फीसदी या 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 60.79 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.90 फीसदी या 0.57 डॉलर की गिरावट के साथ 62.78 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button