मुंबई। साल 2018 में बॉलीवुड के कई सितारों की बीमारियों की खबरों ने फैंस को परेशान किया और अब साल 2019 की शुरुआत भी बुरी खबर से हो रही है। बीते साल जहां अभिनेता इरफान खान, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, ऋषि कपूर जैसे सितारे बीमारी की चपेट में आए तो अब खबर है कि जाने माने फिल्ममेकर राकेश रोशन कैंसर से जूझ रहे हैं। इस बात का खुलासा उनके बेटे ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर किया है।
ऋतिक रोशन ने फेसबुक पर लिखा है कि उनके पापा राकेश रोशन को कुछ हफ्ते पहले Squamous Sell Sarcinoma की बीमारी डायगनॉज हुई है। हालांकि इस बीमारी की अभी पहली स्टेज है। ऋतिक रोशन ने पापा राकेश रोशन के साथ जिम की फोटो पोस्ट की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आज सुबह पापा से जिम चलने के लिए पूछा क्योंकि मुझे मालूम है वो सर्जरी के दिन भी वर्कआउट मिस नहीं करेंगे। कुछ दिन पहले उन्हें गले में Squamous Cell Carcinoma का खुलासा हुआ। वो अपनी जंग लडेंगे।
69 साल के राकेश रोशन फोटो में काफी फिट लग रहे हैं। वो अपनी जंग लड़ने को तैयार हैं। ऋतिक के अनुसार, उनकी इस जंग में पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है। वहीं सोशल मीडिया पर राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के फैंस इस खबर से परेशान हैं। वह राकेश रोशन के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि राकेश रोशन इन दिनों कृष 4 की तैयारी में जुटे हैं।
Advertisements