छेड़खानी का विरोध करने पर मिली ऐसी सजा, सुनकर कांप जाए रूह
सीतापुर। सीतापुर के तंबौर में एक लड़की को छेड़खानी का विरोध करने की ऐसी सजा मिली कि सुनकर रूह कांप जाए। इलाके के कुछ लड़कों ने युवती से छेड़छाड़ की जिस पर युवती ने पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और इधर दबंगों ने युवती पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की।
बुरी तरह झुलसी लड़की इस समय जिंदगी-मौत की जंग लड़ रही है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, वह करीब 80 फीसदी झुलस गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से तंबौर के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही सीओ की भूमिका की जांच की जा रही है। डीजीपी की सख्ती के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।
इस पूरे मामले पर सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा, ‘तंबौर में पीड़िता ने आरोप लगाए थे कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है। अगले दिन उसे जलाने की घटना की जानकारी हुई। प्रथम दृष्टया पता चला कि शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। संबंधित को सस्पेंड कर दिया गया है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। सीओ की भूमिका की जांच भी की जा रही है।’