‘आपने हमारे सैन्य ठिकानों से अफगान पर 57,800 हमले किए’ : पाक

आसिफ ने कहा, ‘हमारी सेनाएं एक असामान्य युद्ध से लड़ रही हैं, हमारे बलिदानों की एक अनन्त गाथा है।’ आसिफ ने अपने ट्वीट्स की शुरुआत पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ पर निशाना साधते हुए की, जो कि न्यू यॉर्क में हुए 9/11 हमले के वक्त पाकिस्तान की सत्ता संभाले हुए थे।
आसिफ ने लिखा, ‘एक शासक ने सिर्फ एक फोन कॉल पर समर्पण कर दिया। हम भयानक खूनखराबा झेला है।’ आसिफ ने आगे कहा कि अगर कोई मूर्ख था तो वह पाकिस्तान था जो अमेरिका के युद्ध में शामिल हुआ।
डॉनल्ड ट्रंप ने 1 जनवरी को अपने पहले ट्वीट में कहा था, ‘अमेरिका ने बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर रुपये मदद के तौर पर दिए, और उन्होंने हमें सिवाय झूठ और धोखे के कुछ नहीं दिया। उन्होंने हमारे नेताओं को मूर्ख समझा। उन्होंने आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह दी और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे। अब और नहीं।’ इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्वीट कर कहा था कि वह जल्द दुनिया को सच बताएंगे। तथ्यों और कल्पना के बीच का फर्क बताएंगे।
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका में सिर्फ आतंकवाकियों को नहीं खोजा, बल्कि उसने ‘ब्लैकवॉटर’ जैसी कलंकित कंपनी के लिए भी अपने देश के रास्ते खोले। ब्लैकवॉटर अमेरिका की प्राइवेट मिलिटरी कॉन्ट्रैक्टर कंपनी है। आसिफ ने कहा, ‘हमने हजारों वीजा जारी किए जिसके बदले ब्लैकवॉटर ने हमारे पूरे देश में अपना नेटवर्क फैला लिया और अब पिछले 4 साल से हम उनकी गंदगी साफ कर रहे हैं।’ आसिफ ने लिखा कि हमने अपनी अर्थव्यवस्था की कीमत पर अमेरिकिा को खुश करने की कोशिश की। अपने आखिरी ट्वीट में आसिफ ने लिखा, ‘इतिहास ने हमे यह सिखाया है कि अमेरिका पर कभी अंधा विश्वास मत करो। हमें खेद है कि आप खुश नहीं लेकिन हम अपनी प्रतिष्ठा से अब और समझौता नहीं करेंगे।’