पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने को किया पौधारोपण

देहरादून। स्वच्छ दून, सुंदर दून के तहत आज देहरादून के वार्ड नंबर 34 गोविंद गढ़, शांति विहार में पर्यवारण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने आम, अमरूद एवँ अनार के अलावा कई तरह के सुंदर पौधे रोपित किये।
इस दौरान स्थानीय पार्षद श्रीमती महेंद्र कौर कुकरेजा ने क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र ही नही राजधानी देहरादून भी साफ और सुंदर रहे इसके लिए लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा और इस तरह के प्रयासों से ही ये सब सम्भव हो पायेगा।
साथ ही श्रीमती कुकरेजा ने कहा कि उनके वार्ड में साफ सफाई के अलावा कई विकास कार्य किये जा रहे है।जिससे कि उनका वार्ड एक आदर्श वार्ड बन सके।
इस अवसर पर जतिन कुकरेजा, श्रीराम आश्रय, श्रीमती पुष्पा पाल, श्रीमती आशा तलवार, श्री सुभाष चन्द्र भटनागर एवँ आशीष जैन के अलावा अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।