हॉस्टल के कमरे में फंदे से झूली छात्रा

देहरादून। देहरादून एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हॉस्टल की वार्डन ने बताया कि उसका शव कमरे में पंखे से लटकता मिला था। जबकि पुलिस को घटना की जानकारी तब मिली, जब श्री महंत इंदिरेश अस्पताल से डेथ मेमो पटेलनगर कोतवाली पहुंचा।
पटेलनगर इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बीती शाम एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज से आप्टोमेट्रिस्ट का कोर्स कर रही एकता झा (21 वर्ष) पुत्री नवीन कुमार झा निवासी नलही नेपाल का डेथ मेमो मिला। पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची तो बताया गया कि एकता ने हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी की है। इसके बाद पुलिस हॉस्टल पहुंची, जहां वार्डन माहेश्वरी कुमारी ने बताया कि एकता ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी की।
इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस तरह घटना की जानकारी देर से दी गई और शव को खुद फंदे से उतारकर अस्पताल ने जाया गया, उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। छात्रा के परिजन आ रहे हैं। पीएम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।