Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड के कुमाऊँ में हुई जमकर बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

नैनीताल। उत्तराखंड में बदले मौसम की वजह से जहाँ प्रदेशभर में बर्फबारी हुई तो वहीं राज्य के कुमाऊँ में भी जमकर हिमपात हुआ। आसमान से बर्फ की फुहारों को गिरता देख पर्यटकों के चेहरे खिल गए। आपको बता दें जैसा कि मौसम विभाग ने चेताया था, बुधवार को प्रदेश भर में जमकर बारिश बर्फबारी हुई। इससे पहले से पड़ रही ठंड में इजाफा हो गया।

20200130_081203

नैनीताल में बुधवार को न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री तो चंपावत में एक डिग्री पहुंच गया। अल्मोड़ा शहर सहित सभी ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। अल्मोड़ा नगर में पांच साल बाद बर्फबारी हुई है। यहां डेढ़ से दो इंच तक बर्फ गिरी। अल्मोड़ा जिले में कसारदेवी, बिनसर, रानीखेत, चौबटिया, शीतलाखेत, धौलछीना, पहाड़पानी, लमगड़ा, जागेश्वर, वृद्ध जागेश्वर, आरतोला, चौबटिया, दूनागिरि, भटकोट, पांडवखोली समेत तमाम इलाकों में तीन इंच से लेकर आधा फुट तक बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर में लिपटी उत्तराखंड की पहाड़ियां, जानिए कहाँ हुआ हिमपात

Advertisements
Ad 13

बर्फबारी से अल्मोड़ा जिले में कई सड़कें भी बंद हो गईं हैं। बारिश-बर्फबारी के चलते अल्मोड़ा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है। स्कूलों में वसंत पंचमी का अवकाश पूर्व से ही घोषित है। सरोवर नगरी नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पांच और निचले क्षेत्रों में दो इंच तक बर्फबारी हुई। यहां स्नोव्यू, किलबरी, हिमालय दर्शन, बारापत्थर, अयारपाटा, टिफिनटॉप, लैड्सएंड, नैना पीक की पहाड़ियां बर्फ से ढंकी नजर आईं।

20200130_081409

बागेश्वर जिले में कौसानी, कपकोट तो चंपावत जिले में देवीधुरा, खेतीखान, मायावती आश्रम, एबटमाउंट, झुमाधुरी, हिंगलादेवी, क्रांतेश्वर, मंच, चतुरबोट में भारी बर्फबारी हुई। बर्फबारी से लोहाघाट-हल्द्वानी मार्ग धानाचूली के पास बंद है। पिथौरागढ़ जिले में कालामुनि में एक फीट बर्फ जमा है। धारचूला में बूंदी, छियालेख, गर्ब्यांग, गुंजी, नाबी, रोंकांग, कुटी, कालापानी, ज्योलीकांग, नाभीढांग में एक फीट से लेकर सात फीट तक बर्फबारी हुई है।

[wonderplugin_gallery id=”72″]

नैनीताल, भीमताल, ज्योलीकोट, गरमपानी, बेतालघाट क्षेत्र में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मौसम इस बार हल्द्वानी में नए रिकॉर्ड बना रहा है। जनवरी में औसत बारिश 28 मिमी है, लेकिन इस माह अब तक 118 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। मंगलवार दोपहर से बुधवार दोपहर तक 24 घंटों में 29.8 मिमी बारिश हुई। बर्फबारी-भूस्खलन से थल-मुनस्यारी सहित पिथौरागढ़ जिले में तीन सड़कें बंद हैं। सड़कें बर्फ से पटी होने के कारण सेना, ग्रिफ, आईटीबीपी और एसएसबी की उच्च हिमालयी पोस्टों में रसद और अन्य सामान पहुंचाने में दिक्कतें आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button