Breaking NewsNational

किरायेदार ने मकान मालिक की हत्या कर लाश के साथ ली सेल्फी, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक किराएदार ने अपने मकान मालिक की कथित तौर पर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उस किराएदार ने मकान मालिक के शव के साथ सेल्फी भी ली और इसके बाद सामान लेकर फरार हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25 साल के आरोपी पंकज कुमार सहनी बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। गिरफ्तारी से बचने के लिए सहनी ने मेट्रो में यात्रा की और नयी दिल्ली से हरियाणा के रोहतक के लिए ट्रेन में सवार हुआ। जब मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में आरोपी की मौजूदगी की जानकारी मिली तो लगभग 250 किलोमीटर तक उसका पीछा करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को अनाथ समझकर किराए पर दिया था घर

जानकारी मिली है कि हत्या के संबंध में 10 अगस्त को सुबह 6.41 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है और उसके सिर से खून बह रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले जगदीश ने कहा कि वह मंगोलपुरी में अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहता है और उसके पिता सुरेश का कमरा पहली मंजिल पर है। पुलिस ने कहा कि जगदीश के मुताबिक उसके पिता चार दिन पहले आरोपी सहनी के साथ आए थे और उसे अनाथ बताकर उसका परिचय कराया और इच्छा जताई कि दूसरी मंजिल पर रहने के लिए कमरा दे दिया जाए। पुलिस ने कहा कि उन्होंने सहनी को अपने घर पर रहने दिया। 9 अगस्त की शाम को सहनी नशे की हालत में घर लौटा तो उसके और सुरेश के बीच कहासुनी हो गई। अधिकारी ने कहा कि बाद में मामला तब शांत हुआ जब सहनी ने सुरेश और जगदीश से माफी मांगी।

Advertisements
Ad 13

250 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ में आया

अधिकारी ने कहा कि सहनी ने 10 अगस्त की तड़के जगदीश को फोन किया और उन्हें बताया कि वह रात करीब 11 बजे उनके घर से निकल गया था क्योंकि सुरेश ने उसके खिलाफ अभद्र शब्दों और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया जिसे वह सहन नहीं कर सका। सहनी इस पर जोर से हंसने लगा। पुलिस ने कहा कि कुछ असामान्य और संदिग्ध महसूस होने पर जगदीश पहली मंजिल पर पहुंचे और देखा कि उनके पिता बेहोश पड़े हैं और सिर में चोट के कारण खून बह रहा है। जांच के दौरान आनंद पर्वत में आरोपी की मौजूदगी का पता चला लेकिन वह लगातार ठिकाने बदलता रहा। इस दौरान आरोपी मेट्रो ट्रेन में भी सफर करता रहा। पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा ने बताया कि बाद में आरोपी का मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में पता लगा और करीब 250 किलोमीटर पीछा करने के बाद उसे वहां से पकड़ लिया गया।

मकान मालिक के सिर पर हथौड़े से मारा फिर वीडियो बनाया
सहनी ने बताया कि वह शराब का लती है और उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई। पुलिस ने कहा कि कुछ दिन पहले वह काम की तलाश में मंगोलपुरी आया और सुरेश से मिला जिसने न केवल उसे नौकरी दिलाने में मदद की बल्कि उसे अपने घर पर रहने भी दिया। पुलिस ने बताया कि 9 अगस्त को वह घर जल्दी पहुंच गया, जिससे सुरेश नाराज हो गए, अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उसे घर छोड़ने के लिए कहा। पुलिस ने कहा कि सहनी सुरेश से काफी परेशान था। डीसीपी ने कहा कि लेकिन किराएदार के माफी मांगने के बाद सुरेश ने उसे घर में रहने दिया। बाद में रात में दोनों ने शराब पी और सुरेश सो गए। डीसीपी ने कहा कि आरोपी ने सुरेश के सिर पर हथौड़े से वार किया। पुलिस ने बताया कि सहनी ने खुलासा किया कि सुरेश की हत्या करने के बाद उसने शव के साथ एक सेल्फी भी ली और उसका वीडियो अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस ने कहा कि इसके बाद आरोपी ने अपने मकान मालिक का मोबाइल फोन, दस्तावेज और नकदी चुराये और मौके से फरार हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button