शहीद के परिजनों से मिलने देहरादून पंहुची रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

देहरादून। बंगलूरू में विमान हादसे में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के परिवार से मिलने के लिए मंगलवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देहरादून स्थित उनके आवास पर पहुंची। इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत भी मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण यहां करीब एक घंटे रहीं। जिसके बाद वह विशेष चॉपर से लौट गईं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने शहीद के पंडितवाडी स्थित आवास पर जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री एवं रक्षा मंत्री ने कामना की कि दुःख की इस घड़ी को सहन करने की उनके परिजनों को ईश्वर शक्ति प्रदान करे। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
बता दें कि बेंगलुरू स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 प्रशिक्षक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जिसमें दो पायलट शहीद हो गए थे। इनमें से एक पायलट सिद्धार्थ नेगी देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र के पंडितवाडी का रहने वाला था।
विमान हादसे में शहीद हुए उत्तराखंड के युवा स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी की अस्थियां सोमवार की देर शाम कनखल स्थित सती घाट पर गंगा में प्रवाहित की गई। इस दौरान शहीद के परिजनों समेत काफी संख्या में उनके रिश्तेदार एवं नजदीकी लोग उपस्थित रहे।