Breaking NewsUttarakhand

दर्द से तड़पते हुए 6 किलोमीटर तक पैदल चली गर्भवती महिला

देहरादून। उत्तराखंड को पृथक राज्य के रूप में अस्तित्व में आये इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद आज भी पहाड़ में सुविधाओं का टोटा है। ग्रामीणों की दुश्वारियां सरकारी दावों की पोल खोलती दिखलायी पड़ रही हैं। सूबे के दूरदराज से लेकर राजधानी दून के आसपास बसे ग्रामीणों को भी सुविधाओं के अभाव में रोजाना मुसीबतों से दो चार होना पड़ता है। ऐसा ही एक ताजा प्रकरण प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को उत्तराकशी में नौगांव ब्लाक के रस्टाड़ी कंडाऊ गांव की एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा झेलते हुए छह किमी का जोखिम भरा पैदल रास्ता तय कर अस्पताल पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिले में अब भी करीब डेढ़ सौ से अधिक गर्भवती महिलाएं दूरस्थ गांवों में कैद हैं।

बता दें कि सीमांत जनपद में अधिकांश लिंक मोटर मार्ग और गांवों के पैदल रास्ते बदहाल पड़े हैं। अब बरसात के दौरान स्थिति और भी विकट हो गई है। अलग-थलग पड़े गांवों में कैद गर्भवती महिलाओं और अजन्मे शिशुओं की जान को खतरा पैदा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मानसून से पहले ही दुर्गम गांवों में सर्वे कराकर गर्भवती महिलाओं को चिह्नित तो किया, लेकिन इनके सुरक्षित प्रसव के कोई इंतजाम धरातल पर नहीं हुए हैं।अभी दो दिन पहले ही रस्टाड़ी कंडाऊ गांव की एक गर्भवती महिला को खासे जोखिम के साथ नौगांव अस्पताल लाया गया था। अब बृहस्पतिवार को फिर इसी गांव में एक अन्य महिला ललिता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाने का संकट खड़ा हो गया।

Advertisements
Ad 13
गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराई गई पालकी तो थी, पर गांव का पैदल रास्ता इस हाल में नहीं था कि गर्भवती महिला को पालकी पर सड़क तक लाया जा सके। ऐसे में इस महिला को प्रसव पीड़ा से कराहते हुए छह किमी की दुर्गम दूरी पैदल ही तय करनी पड़ी।
हालांकि इसके बाद सड़क पर 108 आपात एंबुलेंस के पहुंचने पर उसे नौगांव अस्पताल लाया गया, जहां सुरक्षित प्रसव होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। जिले में अब भी करीब डेढ़ सौ से अधिक गर्भवती महिलाएं दूरस्थ गांवों में कैद हैं। ऐसे में उनकी और गर्भ में पल रहे अजन्मे शिशुओं की जान पर मंडरा रहा खतरा टला नहीं है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगांव की चिकित्सा अधीक्षक डा. निधि रावत ने बताया कि रस्टाड़ी कंडाऊ गांव से पहुंची महिला का अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराया गया। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। दूरस्थ गांवों से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए पालकी मुहैया करायी गई हैं। रास्तों की बदहाली के चलते इसमें दिक्कतें आ रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button