आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आये सचिवालय कर्मी
इस पुनीत कार्य एवं सहयोग हेतु ग्राम प्रधान, आपदा प्रबंधन समिति जाखन एवं पीड़ित परिवारों ने सचिवालय के समस्त कार्मिकों का धन्यवाद व आभार जताया।

देहरादून। बीती16 अगस्त को प्राकृतिक आपदा/भू-धंसाव से विकास नगर तहसील के बिन्हार क्षेत्र का जाखन गांव पूरी तरह से जमीदोंज हो गया। इस घटना के बाद जन प्रतिनिधियों, स्थानीय लोगो, तहसील प्रशासन एवँ एसडीआरएफ आदि के सहयोग से पीड़ित परिवारों तथा उनके बचे हुए सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वर्तमान में पीड़ित परिवार निकट के पस्टा गांव के स्कूल में एक कैम्प में रह रहे हैं।
इन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत बिन्हार क्षेत्र के मदर्सू गांव के निवासी अमित सिंह तोमर ने पहल की एवँ टी.एच. खान अनुभाग अधिकारी, राकेश महर अनुभाग अधिकारी, पवन असवाल समीक्षा अधिकारी, राजेन्द्र रतूड़ी समीक्षा अधिकारी, अनुज शेखर समीक्षा अधिकारी, राकेश जोशी समीक्षा अधिकारी एवँ अन्य लोगों के सहयोग से कुल धनराशि ₹1,82,260/ (एक लाख, बयासी हजार, दो सौ, साठ रुपये मात्र) एकत्रित की गई।
रविवार दिनांक 27.08.2023 को उत्तराखण्ड सचिवालय की ओर से अमित सिंह तोमर, समीक्षा अधिकारी, राजेन्द्र रतूड़ी, समीक्षा अधिकारी, पवन असवाल, समीक्षा अधिकारी एवं अनुज शेखर समीक्षा अधिकारी ने आपदा पीड़ित क्षेत्र जाखन में जाकर कैम्प में रह रहे ग्रामवासियों एवं आपदा प्रबंधन समिति जाखन की सहमति से आपदा पीड़ित 17 परिवारों में तथा गांव के 02 दिव्याग व्यक्तियोँ को उक्त धनराशि वितरित की।
इस पुनीत कार्य एवं सहयोग हेतु ग्राम प्रधान, आपदा प्रबंधन समिति जाखन एवं पीड़ित परिवारों ने सचिवालय के समस्त कार्मिकों का धन्यवाद व आभार जताया।