मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, कल होगी विधायक दल की बैठक
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया।
वहीं, इससे पहले सीएम ने रात करीब दस बजे प्रेसवार्ता कर सबको चौंका दिया था। अटकलें थीं कि सीएम तीरथ प्रेसवार्ता में अपने पद से इस्तीफे का एलान कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने बाकी किसी भी राजनीतिक मुुद्दे पर बोलने की बजाय अपनी सरकार के काम गिनाए।
अब शनिवार को देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी। सभी भाजपा विधायकों को 11 बजे तक बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
बहरहाल तीरथ सिंह रावत के द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम से उत्तराखंड की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है। अटकलों का बाज़ार गरम है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?