Breaking NewsEntertainment

सोशल मीडिया में कमेंट्स का शिकार बनीं तापसी

मुम्बई। बॉलीवुड में तेज़ी से अपनी जगह बनाती हुई अभिनेत्री तापसी पन्नू के चर्चे आजकल हर किसी की ज़ुबान पर हैं। महिलाओं के हक की बात को मजबूती के साथ उठाने के लिए खासी चर्चा में रहीं फिल्म ‘पिंक’ की ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू के पहनावे को लेकर एक बार फिर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें नसीहत देने की कोशिश की। फिर क्या था, तापसी ने भी अपने बोल्ड अंदाज में ट्रोलर्स को करारा जवाब देने में देर नहीं लगाई।

दरअसल, हाल ही में तापसी ने बिकीनी पहने अपनी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड की थीं। ये फोटोज़ आगामी फिल्म ‘जुड़वां 2’ के एक सीन की शूटिंग के थे और फिल्म के एक गाने के प्रमोशन की खातिर ही इन तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया था। साथ में उन्होंने लिखा था, ‘जब आप लहरों के खिलाफ होते हैं, तो आपको खुद के लिए उठ खड़े होने की जरूरत पड़ती है। मगर मुस्कुराना न भूलें।’

तापसी की तस्वीर पर ट्वीट करते हुए मिराज अली नाम के एक शख्स ने लिखा था, ‘कम से कम सोशल मीडिया पर ऐसी गंदी पिक मत अपलोड करिए… गंदी-गंदी मूवी बनाकर देश की यंग पीढ़ी को तो बर्बाद कर ही रही हैं आप लोग!’ भरत पुरोहित ने भी तापसी की तस्वीर के बारे में लिखा, ‘लगता है आपको भी ईशा गुप्ता वाला भूत चढ़ा है…नग्नता का।’ वहीं अपर्णा लिखती हैं, ‘आप पर तरस आता है…अच्छी लड़की बनो और परिवार का नाम रोशन करो।’ जय कुमार ने लिखा, ‘यह पिक अपलोड करने से अच्छा है कि आप पॉर्न फिल्म में काम कर लो। शर्म करो तापसी!’ इसके अलावा एक ट्रोलर ने ट्वीट किया था कि अगर आपका भाई आपको ऐसे देखता, तो उसे बहुत शर्म आती। हालांकि बाद में वह ट्वीट वॉल से हटा दिया गया।

Advertisements
Ad 13

कई बार ऐक्ट्रेसेज अपने फोटोज को लेकर आए इस तरह के नकारात्मक कॉमेंट्स को या तो इग्नोर कर देती हैं या फिर कई बार ट्रोलर्स को गुस्से से जवाब देती हैं, मगर तापसी ने अपने ट्रोलर्स को बड़े ही व्यंग्यात्मक अंदाज में जवाब देते हुए उनका मुंह बंद किया। मिराज के ट्वीट पर तापसी ने जवाब दिया, ‘गंदी? मुझे पता है कि मुझे अपने ऊपर लगी उस रेत को साफ कर लेना चाहिए था। अगली दफा इसका ध्यान रखूंगी। माफ करना!’ वहीं भाई वाले ट्वीट पर तापसी ने जवाब दिया, ‘सॉरी, मेरा भाई नहीं है, वरना उससे पूछ कर आपको बता देती। अभी के लिए बहन का जवाब चलेगा क्या?’

तापसी के अनुसार, सोशल साइट्स पर भद्दे कॉमेंट करने वाले लोगों को अगर हम जवाब नहीं देंगे, तो उनकी हिम्मत और बढ़ेगी, इसलिए उन्हें जवाब देना बेहद जरूरी है, ताकि वे ऐसे गंदे-गंदे कॉमेंट्स करने से बाज आएं। तापसी के बाद ट्रोलर्स ने उनके साथी कलाकार वरुण धवन को भी नहीं बख्शा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button