राजस्थान में बस और ट्रक की भिड़ंत, 10 यात्रियों ने तोड़ा दम

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर में सोमवार सुबह एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई, 20 से ज्यादा घायल हैं। हादसा श्रीडूंगरगढ़ इलाके में हुआ। टक्कर के दौरान बस का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया।
दोनों वाहनों में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्यूबवेल से पानी लाकर आग बुझाई। हालांकि, इस दौरान कई यात्री बुरी तरह झुलस गए। जख्मी यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बस बीकानेर से बस सुबह 6.30 बजे जयपुर के लिए चली थी और एक घंटे बाद हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में कोहरे के कारण हादसा होने की बात सामने आ रही है।
बताते चलेें कि बीकानेर के लखासर इलाके में रविवार शाम को भी बाइक सवार को बचाने के दौरान तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे लोगों को कुचल दिया था। इसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चियां, उनकी मां और नाना शामिल थे। हादसे में कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए थे।