मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने किया कोर्ट के फैसले का स्वागत, कही ये बात
देहरादून। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में न्यायालय के फैसले का प्रदेश सरकार और प्रदेश भाजपा ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आखिरकार सच्चाई की जीत हुई।
फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी तात्कालिक प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ की विशेष अदालत ने बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में दिए गए निर्णय का स्वागत करते हैं। सत्य और न्याय की जीत हुई। इससे स्पष्ट हो गया कि राम मंदिर आंदोलन एक लोकतांत्रिक तरीके से किया गया आंदोलन था। इसमें कहीं कोई षड्यंत्र नहीं था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 28 वर्ष तक मुकदमा चलने के बाद आया यह निर्णय स्वागतयोग्य है। राम मंदिर आंदोलन के दौरान कार सेवा समिति के जिला संयोजक रहे भगत ने कहा कि हम शुरू से कहते थे और आज भी हमारा यही कहना है कि श्री राम मंदिर का विषय राजनीति का नहीं अपितु आस्था का है। अन्य दल इस पर राजनीति करते रहे हैं और इस मुकदमे को लेकर हर चुनाव में भाजपा को आरोपित करते रहे, लेकिन आज जो निर्णय आया उसने सारी बात को साफ हो गई।