चाइनीज का मोह छोड़ मिट्टी के दीये जलाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने की सभी से अपील
देहरादून। चीन की झालरों का मोह त्याग कर मिट्टी के दीये व गणेश लक्ष्मी से पूजा करने की अपील समाज के विभिन्न वर्गों ने की है। इसका असर भी दिख रहा है और लोग चाइनीज मूर्तियों व झालरों खरीदने से कतरा रहे हैं। वह स्वदेश निर्मित मिट्टी के दीये व गणेश लक्ष्मी खरीद रहे हैं।
अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अग्रवाल रत्न विकास गर्ग ने कहा कि चीन की धन से ही पाकिस्तान विश्व में आतंक फैला रहा है। चीन को धन हमारे देश में व्यापार करने से मिलता है। इसलिए यदि हम चीन का सामान खरीदते है तो इसका मतलब यह होगा कि हम परोक्ष रूप से पाकिस्तान की गतिविधियों को प्रश्रय दे रहे हैं। सभी को संकल्प लेना चाहिए कि चीन निर्मित सामान की खरीद नहीं करेंगे।
श्री गर्ग ने कहा कि हमारे छोटे व्यापारी दीवाली पर आस लगाए रहते है कि त्योहार पर उनकी अच्छी बिक्री हो जाएगी जिससे उनके परिवार का भरण पोषण वर्ष भर आसानी से हो सकेगा । लेकिन चीन के सामान ने उनके अरमानों को कुचल दिया था। इस वर्ष हमें संकल्प लेना चाहिए कि चाइनीज झालर व गणेश लक्ष्मी की बजाय मिट्टी के दीये व गणेश लक्ष्मी की खरीदारी कर उनकी ही पूजा करेंगे।
श्री गर्ग का कहना है कि उन्होंने स्वयं ही मिट्टी के दीये, मोमबत्ती व स्थानीय स्तर पर निर्मित गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीदी व अपने परिचितों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी से अपील की कि वह लोग चीन निर्मित झालरों के अलावा वहां क ीसभी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लें।देश में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए हमें उसके आर्थिक स्त्रोत को कमजोर करना पड़ेगा। पाकिस्तान को आर्थिक मजबूती चीन से ही मिलती है। चीन की वस्तुओं की सबसे अधिक खरीद हमारे देश में होती है। इसलिए संकल्प लेना होगा कि चीन निर्मित किसी भी वस्तु को हम उपयोग में नहीं लाएंगे।