फर्जी अश्लील तस्वीरों से परेशान एक्ट्रेस ने फेसबुक से हटाया अकाउंट

मुम्बई। टीवी शो ‘एफआईआर’ में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के रोल से फेमस हुई कविता कौशिक ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट फेसबुक से अपना अकाउंट हटा लिया है। आखिरी पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है कि किस तरह उन्हें फर्जी अश्लील तस्वीरों के जरिए लगातार परेशान किया जा रहा था। कविता ने खुद को मिस फिट बताते हुए अपने फैन्स, दोस्तों और परिवार के लोगों से कहा है कि वह उन्हें फेसबुक नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें।
कविता ने अपनी पोस्ट में लिखा- फेसबुक एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां दोस्त अंजान लोगों से बहस करते हुए नजर आते हैं। ऐसा लगता है कि देश चलाने के लिए सहयोगी एक राजनीति पार्टी तैयार कर रहे हैं। हालांकि यह सब तो बदलने से रहा। यह एक ऐसी जगह है सभी एक-दूसरे को खराब नजरों से ही देखते हैं खासतौर पर अभिनेत्रियों को।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- मैं पिछले कई सालों से इस तरह की चीजों से परेशान हूं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि सभी अटेंशन, समय पाने के लिए मुझे नीचा दिखाते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं यहां पर मिसफिट बैठती हूं। तो मेरे यहां से जाने के बाद आप कुछ भी बोल सकते हैं। बया फेसबुक, बाय दोस्तों और परिवार मस्त रहो।
कविता कौशिक इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं। फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए अक्सर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कविता कौशिक इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म को प्रमोट करने में बिजी हैं। कुछ समय पहले वह अपने पति रॉनित के साथ वेकेशन में थीं। फैमिली वेकेशन की तस्वीरों को कविता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है।