सिनेमा घरों में रिलीज की गारंटी पर ही फिल्म साइन करेंगे सुशांत
मुंबई। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म ‘ड्राइव’ को सिनेमाघरों की बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने से आहत हैं। उनके एक करीबी ने इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि सुशांत ने यह फिल्म सिर्फ डिजिटल रिलीज के लिए साइन नहीं की थी। सिर्फ डिजिटल रिलीज तक फिल्म के सिमट कर रह जाने से ब्रांड वैल्यू प्रभावित होती है। लिहाजा अब सुशांत जो भी फिल्में साइन कर रहे हैं, उसमें एक स्पेशल क्लॉज डाल रहे हैं।
सुशांत इस स्पेशल क्लॉज में मेकर्स से यह गारंटी मांग रहे हैं कि वे फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे। जो मेकर्स इस बात पर कागजी अनुबंध कर रहे हैं, उनके साथ वे अलग तरह से डील कर रहे हैं और जो ऐसा नहीं कर रहे हैं, उनके लिए उनकी कुछ अलग शर्ते हैं। इस बात की पुष्टि के लिए जब हमने उनकी टीम से बात करने की कोशिश की तो जवाब में ‘नो कमेंट’ में मिला।
‘ड्राइव’ के अलावा सुशांत की अपकमिंग फिल्म ‘दिल बेचारा’ के साथ भी डिजिटल रिलीज के आसार बन रहे थे। इसे लेकर वे नाराज चल रहे थे। फाइनली मेकर्स ने इसकी थिएट्रिकल रिलीज डेट (8 मई 2020) शुक्रवार अनाउंस कर दी है।