राजकीय महाविद्यालय पौखाल में चलाया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
टिहरी गढ़वाल। मंगलवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अंतर्गत राज्य महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की एन. एस. एस. इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।
एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. संदीप कुमार और सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने स्वच्छता के महत्व के विषय में सभी छात्र/ छात्राओं को अवगत कराया तथा कहा कि हमें महाविद्यालय को ही नही अपितु अपने घर को भी स्वच्छ रखना है और आस पास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है, तथा एक जिम्मेदार नागरिक की तरह हमेशा सहयोग की भावना से कार्य करना है।
तत्पश्चात महाविद्यालय छात्र/छात्राओं द्वारा फूल – पौधों की क्यारियों को साफ किया गया, झाड़ियों को काट कर, साफ़ किया गया, और क्यारियों में पानी देकर श्रम दान किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों द्वारा भी श्रम दान किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की सराहना की गई। प्राचार्य ने कहा कि हम सभी का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। सभी को स्वच्छता ही सेवा मूलमंत्र को हमेशा याद रखना है।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी, कर्मचारीगण राजेन्द्र सिंह बिष्ट, श्री रोशन लाल, राजेन्द्र सिंह राणा, अनिल, एवं प्रीति, अंजली, रामदेई, यशोदा, रोशनी, सविता, प्रियंका, सावित्री, नीलम, सपना, आरती, शिवानी एवँ मनीषा आदि स्वयं सेवी उपस्थित रहे।