सोमवती अमावस्या को लेकर सीएम ने की अपील, घर पर ही करें पवित्र स्नान
देहरादून। कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे की वजह से इस रविवार को सोमवती अमावस्या पर पहली बार हरिद्वार में हर की पैड़ी पर श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे। कोविड-19 के चलते सरकार ने सामूहिक स्नान पर रोक लगाई है। शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश वासियों से सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में गंगा स्नान की जगह घर पर ही पवित्र भाव से स्नान करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवती अमावस्या के दिन तमाम हिंदुओं की इच्छा होती है कि हरिद्वार जा कर मां गंगा में हर की पैड़ी पर स्नान करें। लेकिन वर्तमान परिस्थितियां इसके लिए अनुमति नहीं दे रही हैं। परिस्थितियां सामान्य होंगी तो हम फिर पूरी सादगी, श्रद्धा व विश्वास के साथ हरिद्वार में मां गंगा में स्नान कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि देश में पिछले चार पांच महीनों से कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में आप सबके सहयोग से इस महामारी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उसके परिणाम भी सामने देखने को मिल रहे हैं।
पुलिस ने की हरिद्वार न आने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है। हमारी धार्मिक मान्यताएं हैं और तमाम ऐसे सामाजिक कार्य इस दौरान होते रहे हैं। लेकिन उसका स्वरूप परिस्थितियों के अनुसार हमने परिवर्तित किया है।
उन्होंने लोगों से प्रार्थना की कि वे सरकार के साथ मिल कर इस महामारी से लड़ने के लिए संकल्प लें ‘‘कोरोना को भगाना है और देश को जिताना है‘‘। कहा कि आप पूरी श्रद्धा से अपने घरों पर मां गंगा का स्मरण करके पवित्र भाव से स्नान करें। उसका पुण्य लाभ हम सबको मिलेगा। मुझे विश्वास है आप सब का आशीर्वाद एवं सहयोग हमें प्राप्त होगा।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के स्नान को स्थगित कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने लोगों से हरिद्वार नहीं आने की अपील की है। साथ ही सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश जिला पुलिस को दिए गए हैं।
डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि गर्मियों की सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में 50 लाख से भी अधिक लोग हरिद्वार पहुंचते हैं। इसे देखते हुए ही शासन के निर्देश पर सोमवती अमावस्या के स्नान को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही जनपद की सीमाओं को सील कर दिया गया है। सोमवार के बाद ही इनमें राहत दी जाएगी।
देखिए वीडियो:
[wonderplugin_gallery id=”94″]