मुख्यमंत्री हरीश रावत ने करवाई मशरूम की खरीदारी
दीपावली के दिन सीएम हरीश रावत ने जमकर मशरूम, पहाड़ी दाल और फूल माला बेची. सीएम को खरीदार भी खूब मिले, आम जनता के साथ ही कई खास लोगों ने भी सीएम से खूब खरीदारी की. मुख्यमंत्री हरीश रावत के बढ़ते कदमों को देखकर कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत कितने कर्मठ, जुझारू और जनता के प्रति समर्पित व्यक्ति हैं। लोगें के हाल समाचार पूछना और उनकी समस्याओं के निस्तारण में जुटे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई विकास कार्यों को चरम तक पहुंचा दिया है।
लोगों को दीपावली की शुभकानाएं देने के साथ ही सीएम रावत ने महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम बेचने वाली महिलाओं के साथ खड़े नजर आए. सीएम रावत ने बिक्री स्टाल पर खड़े होकर लोगों को मशरूम के साथ ही पहाड़ी उत्पाद खरीदने के लिए भी आवाज दी. सीएम की आवाज पर राह से गुजर रहे लोगों की अच्छी भीड़ जुटी. सभी ने खरीदारी तो की ही की साथ में सीएम के इस प्रयास की भी खूब सराहना की गई.
संवाददाता से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेश की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए वे खुद सामने आए. सरकार का प्रयास यही है कि पहाड़ी उत्पादों को बाजार में अधिक से अधिक बेचा जाए. दरअसल, आज का स्टाल राज्य में मशरूम लेडी के नाम से विख्यात दिव्या रावत ने लगाया था. दिव्या इन दिनों पहाड़ के अलग अलग जिलों में मशरूम की अधिक से अधिक खेती के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. सीएम ने कहा दिव्या रावत जैसी प्रतिभावना महिला शक्ति के दमपर ही ये प्रदेश आगे बढ़ रहा है.
मुख्यमंत्री हरीश रावत की चहलकदमी और प्रदेश के कोने कोने तक पहुंचकर जनता से रूबरू होना और उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण करना ही मुख्य कार्यो में हैं।