Breaking NewsUttarakhand

मुख्यमंत्री ने चलाया सफाई अभियान

देहरादून।  रविवार को  राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर तथा जनपद पुलिस द्वारा पूर्व से जनपद देहरादून में चलाया जा रहे सफाई अभियान के क्रम में मुख्यमंत्री हरींश रावत के निर्देशन में तथा खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल की उपस्थिति व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा डेंगू से प्रभावित क्षेत्रो में से एक लक्खीबाग क्षेत्र व  में भंडारीबाग में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

अभियान के प्रारम्भ में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सुबह 8.00 बजे सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया तदोपरान्त भंडारीबाग की विभिन्न गलियों में जाकर डेंगू से निजात दिलाने के लिए पुलिस फोर्स द्वारा सफाई अभियान प्रारम्भ किया गया। अभियान के दौरान भंडारीबाग इलाके  की प्रत्येक गलीयों में स्वयं मुख्यमंत्री रावत,  खेल मंत्री  दिनेश अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डा0सदानन्द दाते व अन्य अधिकारीयो/ कर्मचारीयो द्वारा मिलकर सड़को/नालीयों की सफाई की गयी व पानी से सड़को/नालीयों की धुलाई की गयी तथा नालीयों मे फिनाईल तथा चूने का छिड़काव किया गया।

harish-rawat

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीयों द्वारा सफाई अभियान के दौरान  क्षेत्र के सभी निवासीयों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुये समझाया गया कि वह अपने घर के आसपास सफाई रखे व घर के आगे की नालीयों में  पानी एकत्रित ना होने दे ,घर व दुकानो के कूडे को नालीयों में न डालकर कूडेदान में डाले ,घर में जो भी पानी की टंकीया हो, उन्हें हमेशा ढक कर रखे, व मच्छर मार दवा का इस्तेमाल करें, जिससे की डेंगू के मच्छर उत्पन न होने पाये व घर के सभी बच्चो को पूरे कपडे पहनाकर रखे।

डेंगू से तभी निजात मिल पायेगी, जब क्षेत्र के सभी लोग अपने आसपास साफ–सफाई रखेगे। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस सफाई अभियान की स्थानीय जनता द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा खुद भी इस सफाई अभियान बढ़- चढ़ कर अपना योगदान दिया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात /नगर /ग्रामीण /ए0एस0पी /समस्त क्षेत्राधिकारी /नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारीयो के साथ लगभग 300 की संख्या में पुलिस बल मौजूद रही । भविष्य में भी यह अभियान अन्य क्षेत्रो में इसी प्रकार जारी रहेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button