सोते युवक की पैंट में जा घुसा कोबरा, जानिए आगे क्या हुआ

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल सावन का महीना हो और साँप के दर्शन न हों ऐसा बहुत कम ही होता है। दर्शन होना एक बात है, कुछ लोग तो हाथ जोड़कर आगे बढ़ लेते हैं। लेकिन ज़रा सोचिए अगर साँप आपकी पतलून में दाखिल हो जाये तो क्या होगा? इस बात की कल्पना मात्र से आप सिहर उठते हैं।
ऐसी ही एक घटना मिर्ज़ापुर में हुई है, जिसमें रात के वक़्त सोते समय युवक के जींस पैंट में घुस आया जहरीला साँप। सोते समय हुई इस घटना का अहसास होने पर युवक के पसीने छूट गए। उस वक़्त उसकी समझ में नहीं आया कि वो क्या करे। सांप कहीं काट न लें इसलिए जान बचाने के लिए 7 घंटे तक युवक खम्भा पकड़ कर खड़ा रहा।
आपको बता दें कि मिर्ज़ापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के सिकन्दर पुर गाँव में कुछ मजदूर सरकार की सौभाग्य योजना के अंतर्गत काम पर लगे थे। उनमें से एक लवलेश नाम का भी व्यक्ति है जो काम करने बाद रात में आराम कर रहा था तभी रात 12 बजे के आसपास कोबरा साँप उसकी शर्ट से होते हुए पैंट तक जा पहुँचा।
घटना के बारे में आभास होने पर युवक की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी और वह डर के मारे कांपने लगा। इसी बीच उसे एक तरक़ीब सूझी की वह खम्बे को पकड़ कर खड़ा हो जाये जिससे साँप नीचे से निकल जाए। लेकिन ऐसा नही हुआ है देखते-देखते सुबह हो गयी।
मरता क्या न करता वाली कहावत को सत्य करते हुए यह युवक रात भर लगभग 7 घण्टे तक खम्बे को पकड़कर कर खड़ा रहा। फिर सुबह होने के बाद स्थानित लोगो ने पास के एक सपेरे को बुलाया। लेकिन इतने में ये बात जंगल की आग की तरह फैल गयी और लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
घटना स्थल पर मौजूद लोग अपने मोबाइल में इस कोबरा साँप की घटना को कैद करने के लिए आतुर दिखे। कुछ समय बाद सँपेरे की मदद से किसी तरह से कोबरा सांप को पैंट को काटकर बाहर निकाला तब जा कर युवक की जान बच सकी।