Breaking NewsEntertainmentUttarakhand

क्लास रूम में इश्क लड़ाते कैमरे में कैद हुए लवबर्ड

देहरादून। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू और अभिनेत्री पूजा हेगड़े के बीच लव सीन शूट किए गए है। देहरादून के समरवैली स्कूल में फिल्म की शूटिंग की गई। करीब 125 करोड़ की इस फिल्म की शूटिंग के लिए रविवार को अभिनेता महेश बाबू और अभिनेत्री पूजा हेगड़े दून पहुंच गए थे। समर वैली स्कूल में फिल्म की शूटिंग के लिए सेट बनाया गया था। बताया जा रहा है कि फिल्म में महेश बाबू और पूजा हेगड़े स्टूडेंट की भूमिका में हैं और दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। शूटिंग के दौरान क्लास रूम में दोनों के बीच लव सीन शूट किए गए।

बताया जा रहा है कि पहली बार महेश बाबू बियर्ड लुक में दिखाई दे रहे हैं। कई टेस्ट के बाद उनका यह लुक पास किया गया है। जबकि पूजा हेगड़े कई तमिल फिल्मों के साथ ही हिंदी में भी अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं। अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म का निर्देशन वामसी पेडीपल्ली कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक 21 जून तक समरवैली में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

947f94e66cc813d07da976b560dd6897

Advertisements
Ad 13

इसके बाद आगे की शूटिंग एफआरआइ में की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 जनवरी को एफआरआइ में कार्यक्रम होने के कारण फिल्म के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया था। जिसके बाद ही पहले समरवैली में शूटिंग करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि देहरादून में 15 जुलाई तक फिल्म की शूटिंग होगी। शूटिंग के दौरान लाइन प्रोड्यूसर रति शंकर त्रिपाठी और बॉलीवुड क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अदलखा मौजूद रहे।

वहीं सूत्रों से प्राप्त एक अन्य खबर के अनुसार सुपरस्टार रजनीकांत के तमिल फिल्म की शूटिंग के लिए  जून में दून आने की संभावना थी, लेकिन शूटिंग शेड्यूल में बदलाव होने के कारण अब रजनीकांत सितंबर में दून पहुंचेंगे। सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस को उनके देहरादून आने का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि रजनीकान्त पहले भी ऋषिकेश स्थित आश्रम में आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button