कॉलेज छात्राओं ने बाल कटवाकर दिए दान, ये है वजह

कोयम्बटूर। कोयम्बटूर में एक निजी कॉलेज की 80 छात्राओं ने अपने बालों को कटवाकर दान दिया है। इन बालों का इस्तेमाल कैंसर सरवाइवर मरीजों के लिए विग बनाने में होगा। छात्राओं ने कहा- हम मरीजों को फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं कर सकते, इसलिए बाल दान कर रहे हैं।
हमारे बालों से बनने वाली विग को पहनने से कैंसर सरवाइवर मरीजों के चेहरों पर खुशियां आएंगी। कैंसर पीड़ितों की मदद करने वाली मुंबई की संस्था ‘मदत ट्रस्ट’ के मुताबिक, विग बनाने के लिए आम तौर पर 10 इंच लंबे बालों की जरूरत होती है।

छात्रा विनोथिनी ने बताया, ‘‘मैंने यहां 8 इंच बालों को कटवाकर दान किए हैं। यह कैंसर पीड़ित मरीजों की विग बनाने में काम आएंगे। मेरे दिमाग में यह विचार आया कि मैं आर्थिक रूप से मरीजों की मदद नहीं कर सकती। इसलिए यह फैसला किया है।’’
विनोथिनी ने बताया कि बालों का दान देने के लिए 80 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अभी और छात्राएं आगे आएंगी। यह संख्या 200 तक पहुंच सकती है।




