Breaking NewsEntertainment

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने गर्लफ्रैंड संग शादी के बाद शेयर की तस्वीरें

नई दिल्ली। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने बीती रात अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ के साथ शादी कर ली है। दोनों की शादी की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में जबरदस्त उत्साह था। शादी के बाद कपिल शर्मा ने खुद गिन्नी के साथ अपनी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने लाइक किया और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी। कपिल शर्मा ने जब अपनी शादी की पहली तस्वीर गिन्नी संग इंस्टाग्राम पर साझा की तो लाखों लोगों ने उन्हें बधाई दी।

 

kapil

 

शादी के बाद पहली तस्वीर जो कपिल शर्मा ने साझा की है उसमे वह पारंपरिक पंजाबी दूल्हे के रूप में दिख रहे हैं, उन्होंने गहरे हरे रंग की शेरवानी में नजर आ रहे हैं, जबकि सिर पर उन्होंने क्रीम कलर की पगड़ी पहन रखी है और उनके हाथ में तलवार है। वहीं कपिल की पत्नी गिन्नी ने सुर्ख लाल रंग का शादी का जोड़ा पहन रखा है, जिसमे वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के बारे में पहले ही ऐलान कर दिया था।

Advertisements
Ad 13
kapil



शादी से पहले कपिल शर्मा ने अपनी बहन के घर पर माता की चौकी का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उनकी साथी कलाकार और द कपिल शर्मा शो में कपिल की पत्नी की भूमिका निभाने वाली सुमोना ने भी शिरकत की थी। इसके साथ उनके अन्य सहयोगी, सुदेश लहरी, कृष्णा, राजीव ठाकुर सहित कई कलाकार इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में जानी मानी गायिका रिचा शर्मा ने भजन गाया। खुद कपिल शर्मा ने इस कार्यक्रम के दौरान डांस करते हुए अपना वीडियो साझा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button