कमेटी के नाम पर 60 हजार लोगों से 65 करोड़ रुपये की ठगी

पिछले दो दिनों में पुलिस को इस सिलसिले में ढाई हजार शिकायतें मिल चुकी हैं। इनके आधार पर पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन की तो पता चला कि दंपती ने लगभग साठ हजार लोगों को झांसे में लिया और मुनाफे का प्रलोभन देकर उनसे करीब 65 करोड़ रुपये जमा कराए। यह रकम और भी ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है।
इधर, आरोपी सविंदर के परिचितों से भी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन कोई खास सुराग नहीं हाथ लगा। आरोपी की पत्नी भी पुलिस को सही-सही जानकारी देने की बजाय टहला रही है। पुलिस ने सविंदर के घर की तलाशी ली। करीब पांच घंटे तक चली तलाशी अभियान में पुलिस ने घर से एक लैपटॉप, हार्डडिस्क, कमेटी के रुपये का हिसाब लिखी डायरी बरामद की है।
कोतवाली निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने बताया कि सविंदर किराए के मकान में रहता है। तलाशी के दौरान मकान मालिक और सविंदर के पिता मौजूद थे। सविंदर के तीन बैंक एकाउंट का भी पता चला है। पुलिस आरोपी के मार्ट की तलाशी की भी तैयारी कर रही है।