कांग्रेसियों में बैनर लगाने को लेकर मारामारी
देहरादून। राजनीतिक दलों में चेलों के बीच अपने आकाओं को खुश करने के लिए होड़ मची रहती है, ठीक कुछ ऐसा ही आलम उत्तराखंड कांग्रेस में भी देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी शुक्रवार को देहरादून दौरे पर आ रहे हैं। राहुल को खुश करने के लिए और स्वयं को पार्टी का सबसे सक्रिय व सबसे बड़ा हितैषी दिखाने की कवायद में सूबे के काँग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट गए हैं।
बताते चलें कि राहुल गांधी अपने निजी दौरे पर देहरादून के दून स्कूल आ रहे हैं किंतु जैसे ही काँग्रेसियों को राहुल के देहरादून आने की भनक लगी वो उनके इस निजी दौरे को पूरे राजनीतिक दौरे में बदलने की कोशिशों में जुट गए। काँग्रेस का बड़े से लेकर छोटा नेता तक चकराता रोड पर दून स्कूल के बाहर सड़क किनारे अपने फ्लैक्स और बैनर लगवाने की जद्दोजहद करने लगा।
जो पहले आ गया उसे पहले बैनर लगाने की जगह मिल गयी और जो छूट गए उन्होंने दूसरी कंपनियों के होर्डिंग्स के ऊपर ही जबरन अपने फ्लैक्स टाँग दिए। क्योंकि अपने आका को खुश करने का ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता। वैसे भी कांग्रेस का जनाधार उत्तराखंड में सिमट सा गया है। ऐसे में अपनी बची-खुची साख को बनाये रखने के लिए कांग्रेसी अब एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
यही नहीं राहुल बाबा के भव्य स्वागत के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर भारी संख्या में जुटने के लिए कांग्रेस के नेताओं द्वारा अपने चेलों-चपाटों को व्हाट्सएप पर मैसेज करके आह्वान भी किया गया। राजधानी के नेताओं के बीच जल्द से जल्द एयरपोर्ट पहुँचने की होड़ शुक्रवार सुबह से ही देखने को मिलने लगी थी।