कांग्रेस और भाजपा के बाद अब समाजवादी पार्टी में जुतम-पैजार

देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। जहां टिकटों के बटवारे को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मारामारी मची हुई है वहीं अब प्रदेश की समाजवादी पार्टी के बीच भी विरोध के स्वर मुखर हो उठे हैं। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बुधवार को समाजवादी पार्टी के देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में की गई। इस दौरान प्रेसवार्ता करते हुए सपा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष किरणमई नंदा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।
प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के साथ ही पार्टी कार्यालय में मौजूद कुछ दावेदारों और उनके समर्थकों ने नाम काटे जाने पर विरोध जताते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। विरोध करने वाले दावेदारों में धर्मपुर क्षेत्र से टिकट मांगने वाले कारी इस्माइल ने अपना नाम काटे जाने पर पार्टी नेतृत्व पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उनका विरोध यहीं नहीं थमा वे अपने समर्थकों संग पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष किरणमई नंदा की गाड़ी पर चढ़ गये और उनका रास्ता रोकने का प्रयास करने लगे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान और केन्द्रीय उपाध्यक्ष किरणमई नंदा के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और धर्मपुर क्षेत्र से टिकट देने की मांग की।
इसके अलावा बद्रीनाथ क्षेत्र से टिकट मांग रहे गोपाल सिंह ने भी अपने समर्थकों के साथ मिलकर विरोध जताया। विरोध करने वाले नेताओं ने अपने सहयोगियों संग प्रदेश कार्यालय के भीतर जमकर उत्पात मचाया और नारेबाजी की। उनका विरोध यहीं नहीं थमा तो वे आपस में ही लड़ने लगे और मार-पिटायी करने लगे। इस मौके पर कार्यालय में मौजूद सपा के पूर्व नेता स्व. विनोद बड़थ्वाल की पत्नी आभा बड़थ्वाल ने भी अपना रोष प्रकट किया और केन्द्रीय नेतृत्व पर ठीक तरह इसे कार्य न करने का आरोप लगाया उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किये।
बहरहाल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच टिकटों को लेकर मचे कोहराम के बाद हंगामे की सूची में अब समाजवादी पार्टी का नाम भी जुड़ गया है। सपा उत्तर प्रदेश में तो दो फाड़ में बट ही चुकी है किन्तु उत्तराखण्ड में पकड़ बनाने से पहले ही वो अब बिखरती हुई नजर आ रही है।
ये है समाजवादी पार्टी की विवादित सूची :-