Breaking NewsNational

दिल्ली में आयोजित होगी वेब मीडिया की पहली बैठक

देहरादून। वेब मीडिया एसोसिएशन देश की एकमात्र पंजीकृत संस्था की पहली बैठक 9 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में होने जा रही है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवनीत कुमार इस बैठक के आयोजक तय किये गए है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर प्रभारी की जिम्मेदारी नवनीत कुमार जी को दी गई है, उनके सहयोग से दिल्ली में यूनियन मजबूत होगी।

संस्था के संरक्षक डॉ0 चंद्रसेन जी ने तथा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 मो0 कामरान ने नवनीत कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि यूनियन तेजी से आगे बढ़ेगी देश भर से वेब मीडिया के पत्रकारो ने नवनीत कुमार को शुभकामनाएं प्रेषित की है। वही राज्यो के संयोजक नियुक्त होते ही उन्होंने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है।

Advertisements
Ad 13

दिल्ली-एनसीआर प्रभारी और नेशनल वाईस प्रेजिडेंट नवनीत जी ने बताया कि उनकी योजना राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी वेबसाइट बनवाने की है, जिसका विशाल सर्वर लगेगा, जिसमे वेब मीडिया यूनियन के सभी सदस्यो की वेबसाइट एक क्लिक करने पर देखी जा सकेगी। वही 9 जनवरी को नई दिल्ली की मीटिंग के उपरांत वेब मीडिया एसोसिशन को पूरे देश से आमंत्रण प्राप्त हो रहे है।

चेन्नई इंटरनेशनल गेस्ट हाउस तथा चंडीगढ़ में यूनियन की अगली मीटिंग हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए है इस तरह देश के अलग अलग स्थानों से वेब मीडिया की ताकत पहली बार एक प्लेटफॉर्म पर आ रही है, यूनियन के संरक्षक चंद्रसेन जी ने बताया कि हमारी योजना वेब कॉन्फ्रेंसिंग की है, जिससे हम देशभर के अपने सदस्यो से मीटिंग कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button