कांग्रेस नेता रमेश चंद आजाद ने किया एक दिवसीय उपवास, धरना प्रदर्शन
रमेश चंद आज़ाद द्वारा शनिवार को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के लांघा रोड पर एक दिवसीय उपवास धरना प्रदर्शन किया।

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चंद आजाद ने जनहित की अपनी मांगों को लेकर शनिवार को एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेता रमेश चंद आज़ाद हमेशा से ही जनहित के लिए आवाज़ उठाते रहे हैं। वे बीते काफी लंबे समय से आमजन के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के लांघा रोड पर एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन किया।
क्षेत्र के मटोगी से भद्रराज होते हुए हाथी पांव मसूरी मार्ग का निर्माण न होना, हत्यारी से तोली भूड लांघा हेतु सिंचाई पंपिंग योजना को (पानी सिंचाई हेतु) प्रारंभ ना करना, कोटडा बड़वा लांघा मार्ग आवागमन हेतु पुलिया का निर्माण न होना एवं मालदुंग पेयजल योजना मुख्यमंत्री की घोषणा 2017 का प्रारंभ न किए जाने आदि के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए कांग्रेस नेता रमेश चंद आज़ाद द्वारा इन सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की मुख्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया एवं उपवास रखा गया।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेता रमेश चंद आज़ाद के साथ सुबोध बिष्ट, पूरन सिंह, कासिम अली, सागर कुमार व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।