कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में जारी है मंथन
नई दिल्ली। कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही उहापोह की स्थिति पर आज विराम लग सकता है। दिल्ली में कांग्रेस वर्गिग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है।
इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी की बैठक में निर्णय होगा। खबरों के अनुसार इस बैठक में रायशुमारी के लिए समूह बनाए जाएंगे।
रायशुमारी के बाद दोबारा कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक होगी। शनिवार को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में संभावना जताई जा रही है कि दो दशकों में पहली बार गांधी परिवार से बाहर के किसी शख़्स को पार्टी की कमान मिल सकती है।
मुकुल वासनिक अध्यक्ष पद के दावेदारों में सबसे आगे हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।