कांग्रेस में शामिल हुईं हरियाणवी लोक कलाकार सपना चौधरी
नयी दिल्ली। जानीमानी हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सपना ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के नयी दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आपको बता दें कि पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं, हालांकि कांग्रेस के सूत्रों ने फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
मूल रूप से हरियाणा निवासी सपना के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। पिछले साल जून में सपना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी, तभी से सपना के कांग्रेस में आने की बाते कही जा रही थी जिन पर अब मुहर लग चुकी है।
गौरतलब है कि महज हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में सपना चौधरी काफी लोकप्रिय हैं। कांग्रेस कहीं न कहीं उनकी लोकप्रियता को लोकसभा चुनाव में भुनाना चाहती है। बहरहाल अब देखना ये होगा कि सपना चौधरी की एंट्री से कांग्रेस को कितना फायदा होता है।