कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात

देहरादून। उत्तराखंड के धारचूला विधायक हरीश धामी से अभद्रता के आरोप समेत पांच सूत्रीय मांगपत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में दस्तक दी। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मांगपत्र में शामिल सभी बिंदुओं पर सरकार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देने का अनुरोध किया। वहीं, सरकार के प्रवक्ता मदन कोशिक ने कांग्रेस को सरकार को सकारात्मक सहयोग देने की सलाह दी। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल डॉ. केके पाल से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को पांच सदस्यीय मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा कि धारचूला विधायक हरीश धामी द्वारा विधायक निधि से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए अलग से मुलाकात का समय मांगे जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने समय न देकर प्रोटोकाल का उल्लंघन किया। इतना ही नहीं उन्होंने एक बैठक में मुलाकात के दौरान भी विधायक के साथ अभद्रता से पेश आकर उनका अपमान किया। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी पर कार्रवाई होने चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने ऑल वेदर रोड के निर्माण से प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार स्तर से सभी पक्षों की एक बैठक कराने का अनुरोध किया। उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत सौंग व सुसवा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित न्याय पंचायत गोहरी माफी में बाढ़ सुरक्षा का कार्य कराने व नगर पंचायत गौचर के अध्यक्ष पद मुकेश नेगी के अधिकारों की बहाली के हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद प्रभार न सौंपने का मसला उठाया।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि इस मामले में राज्य सरकार को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित करे। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, सूर्याकांत धस्माना, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेंश शाह, पूर्व विधायक राजकुमार व मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी आदि शामिल थे।