Breaking NewsUttarakhand

कांग्रेस ने उत्तराखंड में जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किन नामों पर लगी मुहर

देहरादून। लगभग 10 दिन तक दिल्‍ली में चली मशक्‍कत के बाद शनिवार देर रात्रि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी। पहली सूची में कुल 53 प्रत्‍याशियों के नाम शामिल हैं। प्रदेश अध्‍यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अपनी परंपरागत चकराता सीट से मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने पर सस्‍पेंस बरकरार है। क्‍योंकि उनका नाम पहली सूची में शामिल नहीं है।

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्‍से केवल 11 सीटें ही आई थीं। इनमें से नेता प्रतिपक्ष रहीं डा इंदिरा हृदयेश का निधन हो चुका है, जबकि पिछली बार कांग्रेस टिकट पर जीते एक विधायक राजकुमार पिछले दिनों भाजपा में शामिल हो गए थे। इनके अलावा कांग्रेस की पहली सूची में पार्टी के सभी सिटिंग नौ विधायकों के नाम शामिल हैं।  कुछ समय पहले ही भाजपा से कांग्रेस में वापसी करने वाले यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य को क्रमश: बाजपुर व नैनीताल सीटों से कांग्रेस ने टिकट दिया है। भाजपा से आए पूर्व विधायक मालचंद को भी कांग्रेस ने पुरोला से टिकट दे दिया है। सूची में पिछला विधानसभा चुनाव लड़े कांग्रेस के अधिकांश नेताओं को भी स्‍थान दिया गया है। इनमें राज्‍य की तीसरी विधानसभा के सदस्‍य रहे कई विधायकों के नाम शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष रहीं डा इंदिरा हृदयेश की परंपरागत हल्‍द्वानी सीट से उनके पुत्र सुमित हृदयेश को कांग्रेस ने प्रत्‍याशी बनाया है।

सूची में सबसे उल्‍लेखनीय तथ्‍य यह है कि वर्ष 2016 में तत्‍कालीन हरीश रावत सरकार पर संकट के दौरान पार्टी के साथ खड़े रहे सभी कांग्रेस विधायकों को पूरी तवज्‍जो दी गई है। साफ है कि टिकट बटवारे में हरीश रावत के स्‍टैंड को हाईकमान का पूरा समर्थन मिला है। भाजपा से निष्‍कासित किए जाने के छह दिन बाद कांग्रेस में शामिल किए गए डा हरक सिंह रावत व उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत का नाम पहली सूची में जगह नहीं पा सका है। हालांकि, अनुकृति जिस लैंसडौन सीट से टिकट की दावेदार हैं, उसके प्रत्‍याशी की घोषणा अभी नहीं की गई है। हरीश रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, अभी स्‍पष्‍ट नहीं क्‍योंकि पहली सूची में उनका नाम नहीं है। माना जा रहा है कि जल्‍द जारी होने वाली दूसरी सूची में इस तरह के सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

सूची जारी होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी प्रत्‍याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टिकट के लिए कई ने दावेदारी की, लेकिन सभी को टिकट देना संभव नहीं। उन्‍होंने कहा कि सत्‍त में आने पर कांग्रेस सभी का सम्‍मान बनाए रखेगी।

उत्‍तराखंड कांग्रसे प्रत्‍याशियों की पहली लिस्ट

  • 1 पुरोला से मालचंद
  • 2 यमुनोत्री से दिपक बिजल्वाण
  • 3 गंगोत्री से विजपाल सिंह सजवाण
  • 4 बदरीनाथ से राजेंद्र सिंह भंडारी
  • 5 थराली से डा जीत राम
  • 6 कर्णप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी
  • 7 केदारनाथ से मनोज रावत
  • 8 रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल
  • 9 घनसाली से धनीलाल शाह
  • 10 देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी
  • 11 प्रतापनगर से विक्रम सिंह नेगी
  • 12 धनोल्‍टी से जोत सिंह बिष्‍ट
  • 13 चकराता से प्रीतम सिंह
  • 14 विकसनगर से नव प्रभात
  • 15 सहसपुर से आर्येंद्र शर्मा
  • 16 धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल
  • 17 रायपुर से हीरा सिंह बिष्‍ट
  • 18 राजपुर रोड से राज कुमार
  • 19 मसूरी से गोदावरी थापली
  • 20 हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी
  • 21 भेल रानीपुर से राजवीर सिंह चौहान
  • 22 भगवानपुर से ममता राकेश
  • 23 पिरानकलियर से मोहम्‍मद फुराकान अहमद
  • 24 मंगलौर से काजी मोहम्‍मद निजामुद्दीन
  • 25 यमकेश्‍वर से शैलेंद्र सिंह रावत
  • 26 पौड़ी से नवल किशोर
  • 27 श्रीनगर से गणेश गोदियाल
  • 28 कोटद्वार से सुरेंद्र सिंह नेगी
  • 29 धारचूला से हरीश सिंह धामी
  • 30 डीडाहाट से प्रदीप सिंह पाल
  • 31 पिथौरागढ़ से मयूख महर
  • 32 गंगोलीहाट से खजान चंद्र गुड्डू
  • 33 कपकोट से ललित मोहन सिंह फरस्वाण
  • 34 बागेश्‍वर से रंजीत दास
  • 35 द्वारहाट से मदन सिंह बिष्‍ट
  • 36 रानीखेत से करण माहरा
  • 37 सोमेश्‍वर से राजेंद्र बड़कोटि
  • 38 अल्‍मोड़ा से मनोज तिवारी
  • 39 जागेश्‍वर से गोविदं सिंह कुंजवाल
  • 40 लोहाघाट से खुशाल सिंह अधिकारी
  • 41 चंपावत से हेमेश खर्कवाल
  • 42 भीमताल से धन सिंह भंडारी
  • 43 नैनीताल से संजीव आर्य
  • 44 हल्‍द्वानी से  सुमित हृदयेश
  • 45 जसपुर से आदेश सिंह चौहान
  • 46 काशीपुर से नरेंद्र चंद्र सिंह
  • 47 बाजपुर से यशपाल आर्य
  • 48 गदरपुर से प्रेमानंद महाजन
  • 49 रुद्रपुर से मीना शर्मा
  • 50 किच्‍छा से तिलकराज बेहड़
  • 51 सितारगंज से नवतेजपाल सिंह
  • 52 नानकमत्‍ता से गोपाल सिंह राणा
  •  53 खटिमा से भुवन चंद्र कापड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button