Breaking NewsUttarakhand

कांग्रेस ने जारी की 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे हरदा

देहरादून। कांग्रेस ने शेष रह गए 17 में से 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची सोमवार देर शाम घोषित कर दी। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत का टिकट भी पार्टी ने तय कर दिया है। वह नैनीताल जिले की रामनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। दूसरी सूची में पार्टी ने आश्चर्यजनक तरीके से छह नए चेहरों पर दांव खेला है। तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है।

हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत को उनकी पसंदीदा लैंसडौन सीट से टिकट दिया गया है। अब छह सीटों सल्ट, टिहरी, नरेंद्रनगर, चौबट्टाखाल, हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की पर पार्टी प्रत्याशी घोषित होने शेष हैं।

कांग्रेस ने प्रदेश की 70 में 53 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची बीती 23 जनवरी को घोषित की थी। दो दिन इंतजार के बाद पार्टी सभी 17 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई। दिल्ली में सोमवार देर शाम सीईसी की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में 11 प्रत्याशी तय किए गए। पार्टी ने प्रदेश में चुनाव अभियान की बागडोर संभाल रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति साफ कर दी।

पार्टी ने हरीश रावत को उनकी पसंद की रामनगर सीट से ही प्रत्याशी बनाने का निर्णय किया। अब यह प्रदेश की सबसे हाट सीट बन गई है। इस सीट पर निर्णय लेने में पार्टी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, इस सीट पर भी उनके मुख्य सिपहसालार रहे व अब धुर विरोधी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत भी पुरजोर दावेदारी कर रहे थे। रणजीत इस सीट पर दावा छोड़ने को तैयार नहीं थे। आखिरकार पार्टी हाईकमान ने इस मामले में हरीश रावत का साथ दिया।

हरीश रावत इस सीट को अपने लिए कई तरह से सुरक्षित मान रहे हैं। इसके साथ ही वह अन्य सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार में भी हिस्सा ले सकेंगे। पार्टी ने देहरादून कैंट से दोबारा सूर्यकांत धस्माना को प्रत्याशी बनाया है, जबकि डोईवाला सीट पर युवा चेहरे मोहित उनियाल शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा गया। मोहित पार्टी के पंचायतीराज प्रकोष्ठ से जुड़े हुए हैं। इसी तरह ऋषिकेश में भी पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण और पिछले प्रत्याशी राजपाल खरोला की दावेदारी को दरकिनार कर जयेंद्र रमोला को टिकट थमाया गया है।

हरिद्वार में भी ज्वालापुर सीट पर बरखा रानी और झबरेड़ा सीट पर वीरेंद्र जत्ती पार्टी उम्मीदवार बनाए गए हैं। बरखा रानी जिला पंचायत सदस्य रही हैं। खानपुर से सुभाष चौधरी चुनाव मैदान में हैं। चौधरी पहले बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इसी तरह लक्सर से अंतरिक्ष सैनी को टिकट मिला है। कांग्रेस ने नैनीताल जिले में कालाढूंगी से डा महेंद्र सिंह पाल और लालकुआं से संध्या डालाकोटी को प्रत्याशी बनाया है। डा महेंद्र सिंह पाल पूर्व सांसद हैं। लालकुआं में हरेंद्र बोरा व कालाढूंगी में महेश शर्मा की दावेदारी को काटकर पार्टी ने चौंकाया है।

11 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button