कांग्रेस विधायक ने MP के CM को कहा वेश्या

भोपाल। चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की जुबान फिसलने लगी है। एक दूसरे पर जुबानी हमले के चक्कर में नेताओं के बिगड़े बोल मर्यादाओं को भी पार करने लगे हैं। अब ऐसी विवादित बयानबाजी कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने कर दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए विधायक ने उनकी तुलना वेश्या से की है। कांग्रेस विधायक के इस बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है, भाजपा ने इसकी तीखी आलोचना की है।
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पुत्र और कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को वेश्या कह डाला, सुंदरलाल तिवारी ने कहा कि जिस तरह से वेश्या अपनी आत्मा बेचती है, उसी तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री वोट के लिए अपनी आत्मा बेच कर वैश्या का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापमं मामले में अगर मुख्यमंत्री को सज़ा नहीं होती है, तो यह माना जाएगा कि प्रदेश में सिर्फ कानून और नियम गरीबों के लिए ही हैं।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें पंचायत स्तर पर हर वार्ड में पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। इसमें प्रभारी मंत्री की ओर से जिले के सदस्यों को नामांकित करना है। जिसमें पंचायत स्तर पर बीजेपी के सदस्यों को शामिल किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत में मंडली गठित की गई है। इन मंडलियों को पच्चीस- पच्चीस हजार रुपए प्रदान किए जाने हैं, लेकिन इन ग्राम पंचायत में मंडलियों का गठन भी प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाना है। इस तरह भाजपा व प्रदेश के मुख्यमंत्री मतदान जुटाने के लिए वेश्या की तरह काम कर रहे हैं।