कांग्रेसियों ने नगर पालिका दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
देहरादून। शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी विकास नगर ने नगर पालिका परिषद विकास नगर के कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर जन समस्याओं के समाधान की मांग की। धरने में उपस्थित कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग और निर्वाचित जनप्रतिनिधि सिर्फ ऐशो आराम में लगे हुए हैं और उसी काम में पैसा खर्च कर रहे हैं। जनता की समस्याएं बहुत ज्यादा है और जनता की समस्याओं की तरफ इन नेताओं का ध्यान नहीं है।
धरने को अपने संबोधन में कुछ नेताओं ने विशेष रूप से चेयरमैन द्वारा महंगे किराए पर ली गई मराजो गाड़ी को भी निशाने पर लिया। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसील के प्रतिनिधियों को सौंपा गया, जिसमें यह लिखा गया है कि पूर्व में स्वीकृत विकास योजनाओं को भेदभाव पूर्ण तरीके से भाजपा की सरकार और भाजपा के चेयरमैन रोकने का काम कर रहे हैं।
जौनसारी बस्ती की जलभराव की समस्या, शहर में अनावश्यक रूप से टैक्स की समस्या, कल्याणपुर में जलभराव की समस्या, टूटी हुई नालियां व क्षेत्र में टूटी हुई सड़कें आदि मुद्दों को कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में उठाया है। इसके अलावा भी ज्ञापन में कई मामलों का जिक्र है।
धरने का संचालन विकास शर्मा ने किया।
इस दौरान शम्मी प्रकाश, भास्कर चुग, नीरज अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, रेशमा अंसारी, शशि चौहान, विनोद टाइटस, एडवोकेट नितिन वर्मा, वैभव त्यागी, सभासद हनी सप्पल, संसार सिंह, देवानंद पासी, सभासद लवलेश, सभासद शिवांगी बॉबी नौटियाल, फहीम, साजिद, सलीम, ऋतु, ज्योति, जब्बार, शकीला, साजिद, मेहर सिंह, यासीन मिर्जा, विनोद, धीरेंद्र तरियाल, दीपक गुप्ता, खालिद, बेली एवं राम ठाकुर आदि मौजूद रहे।