Breaking NewsBusinessNational

लगातार हो रहा पेट्रोल, डीजल कीमतों में इज़ाफ़ा, जानिए अपने शहर में तेल का भाव

नई दिल्ली। पेट्रोल और ईंधन कीमतों में आज लगातार सातवें दिन बढ़त देखने को मिली है। पेट्रोल की कीमतों में आज 25 पैसे तक और डीजल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़त देखने को मिली है। विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त जारी है। जिसका असर कीमतों पर देखने को मिल रहा है।

जानिए क्या है आपके शहर में तेल की कीमतें

दिल्ली में आज यानि 15 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 88.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.35 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है। रविवार को पेट्रोल की कीमत 88.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.06 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर थी।

मुंबई में 15 फरवरी को पेट्रोल 95.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.34 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई। रविवार को पेट्रोल 95.21 के स्तर पर और डीजल 86.04 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर था।

कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम बढ़त के साथ 90.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.94 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।

चेन्नई में भी आज पेट्रोल के दाम 91.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.44 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।

इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव हुआ है। बेंगलुरू में पेट्रोल के दाम 91.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.12 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं।

शहर      पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर)      डीजल (रुपये प्रति लीटर)

लखनऊ    87.47                      79.53

भोपाल     96.96                      87.51

जयपुर     95.44                       87.69

Advertisements
Ad 13

चंडीगढ़     85.64                       79.06

पटना       91.38                      84.57

शिलांग      90.95                       83.85

श्रीनगर       92.26                     82.89

देहरादून      88.22                       79.99

भुवनेश्वर      89.69                    86.47

अहमदाबाद    86.20                     85.45

रांची         86.86                     83.91

शिमला      86.78                    78.63

कीमतों में कितना हुआ बदलाव

दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल और डीजल में 4 रुपये से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल चुकी है। नए साल में अब तक कीमतों में 15 बार से ज्यादा बढ़त देखने को मिल चुकी है।  वहीं पिछले एक साल में पेट्रोल 20 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button