Ajab-GajabBreaking NewsHealth

कई लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है कटहल का सेवन, पढ़िये पूरी जानकारी

कटहल औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्‍शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन, जिंक के साथ-साथ फाइबर पाया जाता है। इसे कई लोगो नॉनवेज का वेज ऑप्शन भी मानते हैं। इसका सेवन करने से दिल हेल्दी रहने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। इसके अलावा डाइजेशन, थायराइड, अस्थमा और इंफेक्शन जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है। इतने फायदे होने के अलावा इसके कई साइड इफेक्ट्स भी है। जिनका जानना बहुत ही जरूरी है। जिससे कि कटहल आपके लिए खतरनाक साबित न हो।

कटहल का सेवन कई लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इसके साथ कई फूड्स के साथ इसका कॉम्बिनेशन करना खतरनाक हो सकता है। जानिए ऐसी चीजों के बारे में।

दूध  का सेवन

कई लोगों की आदत होती है कि खाना खाने के बाद या पहले दूध का सेवन जरूर करते हैं। अगर आपने कटहल खाने के एक घंटा पहले दूध का सेवन किया हो तो इसका सेवन न करें। क्योंकि दूध और कटहल एक साथ मिलकर रिएक्शन करते हैं जिससे आपको स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको दाद, खाज, खुजली, एग्जीमा, सोरायसिस जैसी समस्या हो सकती है।

कटहल के साइड इफेक्ट्स

कटहल के साइड इफेक्ट्स

पका कटहल

वैसे तो पका कटहल खाने में काफी टेस्टी लगता है। लेकिन यह सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। दरअसल कटहल कफवर्धन होता है। ऐसे में अगर आपने पका हुआ कटहल का ज्यादा सेवन कर लिया तो आपको पेट फूलने के अलावा खांसी, सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती हैं।

प्रेग्नेंसी

आपको बता दें कि कटहल में अघुलनशील फाइबर पाया जाता है जो मां और होने वाले बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता हैं क्यों कि यह जल्दी घुलता नहीं है। प्रेग्नेंसी या फिर जो  महिलाएं बच्चे को दूध पिलाती हैं वो कटहल का सेवन न करें।

Advertisements
Ad 13

पित्त की समस्या

जिन लोगों को पित्त अधिकता की समस्या हैं वह लोग तो बिल्कुल भी कटहल का सेवन न करें। अगर आपने सेवन कर लिया हैं तो खाकर कुछ देर आराम जरूर करें।

20200814_082252

कटहल खाने के नुकसान

पान

अगर आपकी पान खाने की आदत हैं तो कटहल खाने के बाद इसे न खाए। इससे आपका पेट अधिक फूल जाएगा।

कमजोर हो पाचन तंत्र

आपको बता दें कि कटहल में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जो शरीर के अंदर जाकर आंतों की गदंगी को साफ करने में दद करता है। ऐसे में अगर आपने एक लिमिट से ज्यादा इसका सेवन कर लिया तो आपका पेट खराब हो सकता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button